Team India Squad For Bangladesh T20 Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर से शुरू होने जा रही 3 मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में BCCI ने सबकों चौकाते हुए IPL 2024 में अपनी रफ़्तार से सभी का दिल जीतने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव को शामिल किया है, वहीं हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी की टीम में एंट्री हुई है. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे.
बता दें कि लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलने वाले मयंक ने आईपीएल 2024 में अपनी तूफानी गेंदबाजी से सभी ध्यान अपनी ओर खींचा था. मयंक 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. मयंक ने इस सीजन में 4 मैच खेले, जिसमें 6.99 की इकोनॉमी के साथ 7 विकेट भी चटकाए. हालांकि इंजरी के चलते उन्हें आईपीएल के बीच सीजन से ही बाहर होना पड़ा था, लेकिन अब वो पूरी तरह फिट हो चुके हैं और अपने इंटरनेशनल डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है.
अभिषेक, रियान और नीतीश रेड्डी की भी हुई एंट्री
सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेटर्स अभिषेक शर्मा, रियान पराग और नीतीश कुमार रेड्डी भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रहने के बाद टीम में वापस आए हैं. अभिषेक को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए नहीं चुना गया था. दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक 15 सदस्यीय टीम में नामित इकलौते सलामी बल्लेबाज हैं, जिसका मतलब है कि वो संजू सैमसन के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं. बता दें कि संजू सैमसन और जितेश शर्मा को टीम में बतौर विकेटकीपर जगह दी गई है.
3 साल बाद टीम में लौटा ये स्पिनर
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती भी बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. BCCI ने 3 साल के बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह दी है. वरुण आखिरी बार 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेले थे. हालांकि वह आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को लगातार प्रभावित करते रहे है. इस बार उन्हें टीम में परमानेंट जगह बनाने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
BCCI का एक्स पोस्ट
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.
भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल
मैच | स्थान | तिथि |
---|---|---|
पहला टी20 | ग्वालियर | 6 अक्टूबर |
दूसरा टी20 | दिल्ली | 9 अक्टूबर |
तीसरा टी20 | हैदराबाद | 12 अक्टूबर |
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें