BCCI Bank Balance : ये बात जगजाहिर है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, लेकिन सवाल ये है कि आखिर बोर्ड के पास कुल कितना पैसा है? एक ताजा रिपोर्ट में इसका खुलासा भी हो गया है.

BCCI Bank Balance : पूरी दुनिया में अगर सबसे ताकतवर और अमीर क्रिकेट बोर्ड की बात की जाए तो नाम सिर्फ और सिर्फ बीसीसीआई (BCCI) का आता है. कभी हालात ऐसे थे कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास ज्यादा संसाधन नहीं थे, लेकिन आज तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है. टीम इंडिया की कामयाबियों और आईपीएल की अपार लोकप्रियता ने बीसीसीआई को क्रिकेट का सुपरपावर बना दिया है. अब आलम ये है कि बीसीसीआई का बैंक बैलेंस देखकर किसी भी बड़े कॉरपोरेट की तिजोरी छोटी लगे. ताजा आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि बोर्ड छप्परफाड़ कमाई कर रहा है.

BCCI Bank Balance : आखिरी 5 सालों में कमाए इतने करोड़

क्रिकबज ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि महज पांच सालों में बीसीसीआई ने 14,600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं बोर्ड के पास साल 2024 तक बैंक बैलेंस 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ये रकम बताती है कि आखिर क्यों बीसीसीआई को क्रिकेट की दुनिया का सुपर पावर कहा जाता है और क्यों वो सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है.

बीसीसीआई के पास कुल कितना पैसा है?

BCCI Bank Balance : ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आखिरी 5 सालों में बीसीसीआई ने 14,627 करोड़ की कमाई की है. 2019 में जहां बोर्ड के पास कुल बैंक बैलेंस 6,059 करोड़ रुपये था, वो अब बढ़कर 20,686 करोड़ हो गया है. ये आंकड़े सिर्फ 2024 तक के हैं. मतलब ये कि आखिरी एक साल की कमाई अभी जुड़ी नहीं है. बीसीसीआई ने बैंकों में जहां पैसे से 986 करोड़ रुपये ब्याज कमाया है. पिछले साल ये कमाई 533 करोड़ रुपये थी. टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स से 813 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.

कहां-कहां से होती है बीसीसीआई की कमाई?

क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बोर्ड की कमाई अलग-अलग जगहों से होती है. कमाई का सबसे बड़ा जरिया आईपीएल और मीडिया राइट्स हैं. इसके साथ ही निवेश से मिलने वाला ब्याज भी शामिल है. आज के दौर में क्रिकेट पूरी दुनिया में फेल चुका है और इस खेल का करोड़ों का बिजनेस है. ऑडिट स्टेटमेंट में जो डिटेल सामने आई है, उसके अनुसार बोर्ड अन्य देशों में टूर और टूर्नामेंट से करोड़ों कमाता है. BCCI अपने पैसों को कम रिस्क पर इन्वेस्ट भी करता है, जिससे मोटी कमाई होती है. ब्रांड स्पॉन्सरशिप भी कमाई का बड़ा जरिया है.