BCCI Central Contracts: भारतीय क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. टीम के स्टार खिलाड़ियों में शुमार ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को घरेलू क्रिकेट को लगाातार नजरअंदाज करने का खामियाजा भुगतना पड़ा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा जारी सीजन 2023-24 के लिए खिलाड़ियों की सलाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से दोनों खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. वहीं लिस्ट में उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को ग्रेड-सी में जगह मिली है.

BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करते हुए साफ कहा है कि इस बार श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को एन्युणल कॉन्ट्रैक्ट के लिए नहीं चुना गया है. साथ ही BCCI ने दो टूक कहा है कि सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलने को प्राथमिकता दें, जब वो राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हों. बता दें कि BCCI ने पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टड खिलाड़ियों की जो सूची जारी की थी, उसमें श्रेयस और ईशान को जगह दी गई थी. श्रेयस अय्यर 2022-23 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बी कैटेगिरी में थे, जबकि ईशान किशन को सी श्रेणी में रखा गया था, लेकिन इस बार दोनों को किसी भी ग्रेड में शामिल नहीं किया गया है.

ईशान-श्रेयस ने BCCI को किया नाराज

गौरतलब है कि BCCI के कहने के बावजूद श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट (First Class Cricket) खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से ये खबरें चल रहीं थीं कि इन दोनों खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी हो सकती है और अब ऐसा हो गया है. एक ओर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से ब्रेक लेने के बाद लगातार किशन को वापसी करने के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने की हिदायत दी जा रही थी. लेकिन किशन ने बीसीसीआई को अनदेखा करते हुए झारखंड की ओर से एक भी रणजी मैच में हिस्सा नहीं लिया. बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि जो भी खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी पर नहीं हैं उन्हें रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेना होगा.

वहीं अय्यर को खराब प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया. अय्यर ने रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने के लिए चोटिल होने का बहाना बनाया. लेकिन नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने अय्यर के झूठ की पोल खोल दी. एनसीए ने साफ कर दिया कि अय्यर मैच फिट हैं और उन्हें खेलने में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है. जिसके बाद बोर्ड ने अय्यर के खिलाफ यह एक्शन लिया है. बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों पर कार्रवाई करके ये मैसेज भी दे दिया है कि किसी भी कीमत पर घरेलू क्रिकेट को अनदेखा नहीं किया जा सकता है.

BCCI ने 2023-2024 सत्र के लिए इन खिलाड़ियों से किया अनुबंध

बीसीसीआई ने 2023-2024 सत्र के लिए 30 खिलाड़ियों को अनुबंध दिया है. बोर्ड ने इस बार एक नई परंपरा शुरू करते हुए तेज गेंदबाजी अनुबंध भी अलग से दिया है. इस लिस्ट में आकाश दीप, विजयकुमार वैश्यक, उमरान मलिक, यश दयाल और विद्वथ कावेरप्पा शामिल हैं.

ग्रेड ए+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.

ग्रेड ए: रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या.

ग्रेड बी: सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल.

ग्रेड सी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक