स्पोर्ट्स डेस्क– कोरोना वायरस का असर आईपीएल पर भी पड़ा है, और अब इसके होने न होने पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं, हलांकि अभी तो बीसीसीआई ने इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है, पहले 29 मार्च से ही आईपीएल का आगाज होना था। लेकिन कोरोना वायरस के कहर के चलते बीसीसीआई को भी आईपीएल के आयोजन को लेकर अपने पैर पीछे खींचने पड़े।
और अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल के इस नए सीजन को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसमें सौरव गांगुली ने कहा है कि अगर आईपीएल का नया सीजन शुरू होता भी है तो ये छोटा होगा, गांगुली ने कहा कि वैसे ही 15 दिन बीच चुके होंगे ऐसे में इसे छोटा करना ही होगा, अब कितना छोटा होगा ये अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता है।
गौरतलब की बीसीसीआई अध्यक्ष का ये बयान तब आया जब उन्होंने आईपीएल के सभी फ्रेंचाईजी मालिकों के साथ बैठक कर ली है।अब देखना ये है कि आईपीएल का ये सीजन कितना छोटा है, और कब से इसका आयोजन होता है, इस साल होता भी है या फिर नहीं हो पाता है।