स्पोर्ट्स डेस्क– कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के आयोजन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है, लेकिन जब से ये फैसला लिया गया है, उसके बाद से ही हर समय ये बातें सुर्खियां बटोरती रही हैं कि मौजूदा साल आईपीएल का आयोजन कराया जा सकता है. कभी खाली स्टेडियम में आईपीएल कराने की चर्चा होती, तो कभी टी-20 वर्ल्ड कप के रद्द होने पर उसके खाली विंडो में आईपीएल के आयोजन को कराने की चर्चा होती रहती है,लेकिन अब इसी बीच एक बार फिर से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जो संकेत दिए हैं उसके बाद से आईपीएल के आयोजन को लेकर बातें सुर्खियां बटोर रही हैं.
दरअसल बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संकेत दिए हैं कि इस साल आईपीएल का आयोजन खाली स्टेडियम में कराया जा सकता है. सौरव गांगुली ने कहा है कि कोरोना महामारी के बाद भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिए गए इस टूर्नामेंट के आयोजन करने के सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.सौरव गांगुली ने आईसीसी की बैठक के बाद सभी राज्य संघों को एक पत्र भेजा है, जिसमें सौरव गांगुली ने लिखा है बीसीसीआई इस साल आईपीएल के आयोजन के लिए सभी संभावित विकल्पों पर काम कर रहा है. जिसमें खाली स्टेडियम में खेलना भी शामिल है.उन्होंने कहा है कि फैंस, फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी, प्रसारक, प्रायोजक और सभी हितधारक इस साल आईपीएल के आयोजन की संभावना को लेकर उत्सुक हैं.
सौरव गांगुली ने आगे कहा कि हाल ही में भारत और आईपीएल में हिस्सा लेने वाले दूसरे देशों के खिलाड़ियों ने इस साल आईपीएल का हिस्सा बनने के लिए अपनी उत्सुकता दिखाई है, हम आईपीएल के आयोजन को लेकर आशावादी हैं और बीसीसीआई जल्द ही इसके बारे में कोई फैसला करेगा. गौरतलब है कि आईसीसी की बैठक में जरूर टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर फैसला टाल दिया गया, लेकिन ये बातें भी सुर्खियां बटोर रही हैं कि आईसीसी आईपीएल का आयोजन टी-20 वर्ल्ड कप रद्द होने की स्थिति में उस खाली विंडो में करा सकता है.