स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मौजूदा सत्र अब अपने समापन की ओर है. लीग की चारों क्वालीफायर टीमों का पता चल गया है. सोमवार को ब्रेक के बाद मंगलवार को मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला क्वॉलीफायर मुकाबला खेला जाएगा. इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया की जर्सी के लिए नया क्रिकेट किट स्पॉन्सर चुन लिया है. अब भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर एडिडास का लोगो दिखाई देगा.

बता दें कि, इससे पहले टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर किलर था. लेकिन जून 2023 से यह अधिकार 5 वर्षों के लिए एडिडास के पास होगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि मुझे एडिडास के साथ किट प्रायोजक के रूप में साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हम क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और दुनिया के अग्रणी स्पोर्ट्स वियर ब्रांडों में से एक के साथ साझेदारी करने के लिए इससे ज्यादा उत्साहित नहीं हो सकते. एडिडास आपका स्वागत है.

दरअसल, एडिडास इससे पहले भी भारतीय टीम का किट स्पॉन्सर बनने की कोशिश कर चुका है. उसने 2006 में बोली भी लगाई थी, लेकिन तब वह नीलामी में पीछे रह गया था. उस समय नाइकी ने रीबॉक और एडिडास को पछाड़ते हुए डील हासिल की थी. 2020 में नाइकी के साथ करार खत्म होने के बाद बाइजूस और एमपीएल जैसी कंपनी किट स्पॉन्सर बनी. एमपीएल का करार वैसे तो 2023 के अंत तक का था, लेकिन उन्होंने बीच में ही इस कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने का फैसला किया, जिसके बाद किलर पांच महीने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का किट स्पॉन्सर बना.