Shreyas Iyer Discharged From Sydney Hospital: श्रेयस अय्यर को लेकर गुड न्यूज आई है. उन्हें सिडनी के अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में चोट लगने के बाद से ही वो यहां भर्ती थे. बीसीसीआई ने ताजा मेडिकल बुलेटिन जारी करके फैंस के लिए यह गुड न्यूज दी है. साथ ही ये भी बताया कि वो कब तक भारत लौट सकते हैं.

Shreyas Iyer Discharged From Sydney Hospital: टीम इंडिया और श्रेयस अय्यर के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वडने सीरीज के दौरान गंभीर चोट झेलने वाले अय्यर को सिडनी के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अब उनकी तबीयत पहले से काफी बेहतर है. 1 नवंबर के दिन बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से अपडेट देते हुए बताया कि अय्यर की रिकवरी सफल रही है और डॉक्टरों की टीम उनकी हालत से संतुष्ट है.
बोर्ड ने बताया कि श्रेयस अय्यर की हालत स्थिर है. रिकवरी तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. बीसीसीआई ने डॉ. कौरौश हाघीगी और उनकी टीम के साथ डॉ. दिनशॉ पारदीवाला का भी धन्यवाद किया. इन सभी ने अय्यर को समय पर और सटीक उपचार दिया.
कैसे लगी थी श्रेयस अय्यर को चोट?
अब सवाल ये है कि आखिर अय्यर को चोट कैसे लगी थी? तो जान लीजिए कि 25 अक्टूबर को सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान अय्यर फील्डिंग करते समय कैच लेने की कोशिश में अजीब तरह से जमीन पर गिर पड़े थे, हालांकि कैच उन्होंने पूरा किया था. लेकिन मैदान पर उल्टी दिशा में गिरने का असर इतना गंभीर था कि उनकी पसलियों और तिल्ली (spleen) में चोट पहुंची थी. जिससे इंटरनल ब्लीडिंग तक शुरू हो गई थी. लिहाजा तुरंत मेडिकल स्टाफ ने उन्हें हॉस्पिटल शिफ्ट किया, जहां मामूली सर्जरी कर ब्लीडिंग रोक दी गई.
कब भारत लौटेंगे भारत?
अभी अय्यर कुछ दिनों तक सिडनी में ही मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रहेंगे. जब उन्हें डॉक्टर भारत की यात्रा करने की परमिशन दे देंगे तो फिर वो भारत वापस लौट आएंगे. अब तक उनके लौटने की कोई फिक्स तारीख तय नहीं हुई है.
अय्यर की वापसी क्यों है जरूरी?
अय्यर तीनों फॉर्मेट में भारत के प्रमुख बल्लेबाज हैं. खासकर वनडे टीम का वो रेगुलर हिस्सा हैं. उनका फिट होना टीम के लिए गुड न्यूज है, क्योंकि टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है. जो विश्व कप 2027 की तैयारियों के लिए लिहाज से अहम मानी जा रही है. श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में टीम के उपकप्तान थे, लेकिन टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी. क्रिकेट के मैदान पर अय्यर की वापसी में कितना वक्त लगेगा, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

