स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम से चोट की वजह से बाहर चल रहे ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा की टीम इंडिया में वापसी हो गई है. चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह दी है. हालांकि, जगह देने के बाद बीसीसीआई ने जड़ेजा को टेस्ट में खेलाने को लेकर एक शर्त रख दी है.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा पिछले 5 महीने से मैदान से बाहर चल रहे हैं. एशिया कप के दौरान चोटिल होने के बाद उन्होंने टीम में वापसी तो की थी लेकिन पूरी तरह से फिट ना हो पाने की वजह से उनको बाहर कर दिया गया. बांग्लादेश दौरे से बाहर होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच के लिए चुनी गई टीम में उनका नाम शामिल है. चयनकर्ताओं ने जड़ेजा को नाम के साथ सबजेक्ट टू फिटनेस लिखा है मतलब फिटनेस हासिल की तभी वो जगह बनाएंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले नागपुर टेस्ट से टेस्ट जड़ेजा को कम से कम एक मैच घरेलू मैच खेलने के लिए कहा गया है. मैच फिट होने के बाद ही उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
पहला टेस्ट, 9-13 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, नागपुर
दूसरा टेस्ट, 17-21 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, दिल्ली
तीसरा टेस्ट, 1-5 मार्च, सुबह 9.30 बजे, धर्मशाला
चौथा टेस्ट, 9-13 मार्च, सुबह 9.30 बजे, अहमदाबाद
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक