Women’s T20 World Cup: यूएई में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप 2024 से टीम इंडिया बाहर हो चुकी है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया नॉकआउट स्टेज में भी नहीं पहुंच सकी और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. इस नतीजे के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. कहा जा रहा है कि अब उनसे कप्तानी छिन सकती है. Read More: Virat Kohli: सिर्फ 4 कदम बची है दूरी, फिर भी इस महारिकॉर्ड को तोड़ने में छूट रहे विराट कोहली के पसीने
हरमनप्रीत की कप्तानी पर BCCI का फैसला जल्द
हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI जल्द ही हेड कोच अमोल मजूमदार के साथ मीटिंग कर हरमनप्रीत को कप्तानी से हटाने पर विचार कर सकता है. टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने भी टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 2-3 सालों में टीम में कोई खास ग्रोथ नहीं दिखी है और नए कप्तान की जरूरत है.
न्यूजीलैंड सीरीज से पहले होगा फैसला?
भारतीय महिला टीम को 24 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले BCCI, कोच अमोल मजूमदार से बातचीत कर हरमनप्रीत के भविष्य पर निर्णय ले सकती है. बीसीसीआई अब 2025 के वनडे वर्ल्ड कप से पहले नया कप्तान लाने की योजना बना रही है.
हरमनप्रीत की कप्तानी का रिकॉर्ड
हरमनप्रीत को 2016 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी सौंपी गई थी. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया कई बार नॉकआउट स्टेज तक पहुंची, यहां तक कि 2020 के एडिशन में फाइनल में भी जगह बनाई, लेकिन कभी भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी.
हरमनप्रीत को क्यों हटाना चाहता है BCCI
हरमनप्रीत कौर को कप्तानी से हटाने के पीछे कई कारण उभर कर सामने आए हैं. विमेंस टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सकी, जबकि उसे टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.टीम की फिटनेस और फील्डिंग वर्ल्ड कप में एक बड़ी समस्या रही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन कैच छोड़े गए, जो हार का बड़ा कारण बने.
मिताली राज ने क्या कहा?
मिताली राज ने टीम के फिटनेस स्तर पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सिर्फ जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव जैसे कुछ फिट खिलाड़ियों के दम पर बड़े टूर्नामेंट नहीं जीते जा सकते.
नए खिलाड़ियों को मौका न देने पर आलोचना
मिताली राज ने हरमनप्रीत की कप्तानी पर यह भी कहा कि पिछले कुछ सालों में नए खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया. उन्होंने भारतीय पुरुष टीम का उदाहरण देते हुए कहा कि बड़े टूर्नामेंट्स के बाद नए खिलाड़ियों को मौके देने से टीम सफल होती है, लेकिन महिला टीम में यह देखने को नहीं मिला.
प्लानिंग की कमी दिखी
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में भी खामियां नजर आईं. एशिया कप एक बड़ा तैयारी का मौका था, लेकिन भारतीय टीम ने केवल उसे जीतने के मकसद से खेला. जब वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई, तो नंबर 3 और 4 की बल्लेबाजी पोजीशन पर भी कन्फ्यूजन देखने को मिला.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक