स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट टीम इंडिया टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही एक बड़े मसले को लेकर मुश्किल में फंस गई है. BCCI ने एक प्लेयर को घर वापसी का फरमान सुना दिया है. जानकारी के मुताबिक ये मुश्किल है टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल की चोट. दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल को इस दौरे पर ही पैर में चोट लगी है, जिसका खुलासा ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया की हार के कुछ दिन बाद हुआ. खबरों की माने तो BCCI ने गिल को देश वापस लौटने का आदेश दे दिया है.
BCCI ने सुनाया वापसी का फरमान
दरअसल, टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से ही भारतीय टीम इंग्लैंड में छुट्टियां मना रही है. कुछ ही दिनों में सभी खिलाड़ी टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए फिर से एक साथ जुटेंगे, लेकिन गिल इनमें शामिल नहीं होंगे. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बोर्ड ने 22 साल के युवा बल्लेबाज को देश लौटने का आदेश दिया है. गिल के पैर की पिंडली में चोट लगी है. ये चोट कब और कैसे लगी, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके कारण उनका इंग्लैंड सीरीज में खेलना मुश्किल हो गया था.
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि बोर्ड की ओर अभी तक गिल के बदलाव के तौर पर किसी अन्य ओपनर का नाम नहीं बताया गया है. इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम ने गिल की चोट के बाद एक ओपनर की मांग की है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय टीम पृथ्वी शॉ को शामिल करना चाहता है, लेकिन एक बीसीसीआई अधिकारी ने दावा किया है कि टीम ने किसी विशेष खिलाड़ी का नाम नहीं दिया है.
भारतीय टीम में इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा और गिल के अलावा मयंक अग्रवाल और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी हैं, जो ओपनिंग के दावेदार हैं. हालांकि, माना जा रहा है कि राहुल से ओपनिंग के पक्ष में टीम नहीं है और ऐसे में सिर्फ मयंक विकल्प हैं. हालांकि, स्टैंडबाई के तौर पर बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन भी इस दौरे पर हैं, लेकिन ईश्वरन ने अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है और इंग्लैंड जैसे मुश्किल हालात में ऐसी सीरीज में उन पर दांव लगाने के मूड में भारतीय टीम नहीं है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक