स्पोर्ट्स डेस्क- अभी हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबितय बिगड़ी थी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और कुछ दिनों तक उनका इलाज अस्पताल में ही हुआ था और फिर कुछ दिन के इलाज के बाद उन्हें ये कहकर छुट्टी दे दी गई थी कि वो घर पर ही डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे, और अब कुछ दिन बाद एक बार फिर से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबियत बिगड़ गई है जिसे लेकर  उन्हें एक फिर से अस्पताल में भर्ती किया गया है। बीसीसीआई  अध्यक्ष  सौरव गांगुली की एक बार फिर से तबियत बिगड़ गई है जिसके चलते उन्हें बुधवार को सौरव गांगुली को अपोलो अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है,  सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्‍हें एक बार फिर से अस्‍पताल ले जाया गया है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था, जिसके चलते उन्हें कुछ दिन में अस्पताल में रहना पड़ा था, पिछली बार सौरव गांगुली को जिम में वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आया था। और गांगुली को एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा था, उन्हें एक स्टेंट लगाया गया था, सौरव गांगुली पिछली बार जिस अस्पताल में भर्ती थे, वहां के डॉक्टर्स  ने बताया था कि गांगुली की तीन धमनियों में ब्लॉकेज पाया गया, इनमें से एक धमनी तो 90 प्रतिशत तक ब्लॉक थी।