स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय क्रिकेट में शिखर धवन को कौन नहीं जानता, वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग ही पहचान बनाकर रखे हुए हैं शिखर धवन, तो वहीं भारतीय विमेंस टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने अपनी एक अलग पहचान क्रिकेट की दुनिया में बना रखी है, तूफानी खिलाड़ी के नाम से स्मृति मंधाना को जाना जाता है।
और अब बीसीसीआई ने इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश इस स्पेशल पुरस्कार के लिए किया है।

इन खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश
बुधवार को बीसीसीआई ने भारत के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन और भारतीय विमेंस टीम की अटैकिंग ओपनर स्मृति मंधाना के नाम की सिफारिश अर्जुन पुरस्कार के लिए किया है। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि बीसीसीआई ने अर्जुन पुरस्कार के लिए शिखर धवन और स्मृति मंधाना को नामांकित किया है।

क्रिकेट के स्टार हैं धवन
शिखर धवन भारतीय क्रिकेट के स्टार हैं लोग इन्हें गब्बर के नाम से भी जानते हैं, 32 साल के शिखर धवन मौजूदा समय में आईपीलए खेल रहे हैं, और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं, टीम इंडिया से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के अहम खिलाड़ी हैं, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। टीम इंडिया से शिखर धवन ने अबतक 29 टेस्ट मैच, 102 वनडे मैच और 36 टी-20 मैच खेले हैं।

कमाल की खिलाड़ी हैं स्मृति मंधाना
भारतीय महिला क्रिकेट में मिताली राज, हरमनप्रीत कौर अगर बड़े नाम हैं और स्टार हैं तो स्मृति मंधाना ने भी क्रिकेट की दुनिया में अब अपनी एक अलग पहचान बना ली है, स्मृति मंधाना भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज हैं। और अपनी बल्लेबाजी के दौरान जो काम कभी भारतीय मेंस टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज वीरेंन्द्र सहवाग किया करते थे, वो काम मौजूदा समय में मंधाना भारतीय महिला टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर कर रही हैं, 21 साल की इस युवा खिलाड़ी ने अबतक भारतीय महिला टीम से 2 टेस्ट मैच, 41 वनडे मैच और 36 टी-20 मैच खेले हैं। और मैच दर मैच अपने खेल से सबको प्रभावित कर रही हैं। भारतीय महिला टीम अगर पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही तो उसमें स्मृति मंधाना की भी अहम भूमिका रही। अपने दमदार खेल के दम पर स्मृति मंधाना आईसीसी विमेंस रैंकिंग में चौथे पोजिशन पर पहुंच गई हैं। और लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही हैं।