स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आगामी घरेलू सत्र का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके अनुसार, भारतीय क्रिकेट का 2023-24 घरेलू सत्र दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) टूर्नामेंट के साथ 28 जून से शुरू होगा. बीसीसीआई की प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आयोजन अगले वर्ष पांच जनवरी से होगा. पुरुषों के सीनियर वर्ग में रणजी ट्रॉफी सत्र का आखिरी टूर्नामेंट होगा. इसके एलीट ग्रुप के लीग चरण के मैच पांच जनवरी से 19 फरवरी के बीच खेले जाएंगे, जबकि नॉकआउट चरण का आयोजन 23 फरवरी से 14 मार्च तक होगा. दूसरी तरफ सीनियर महिलाओं के घरेलू सत्र की शुरुआत 19 अक्टूबर से नौ नवंबर के बीच खेली जाने वाली राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप के साथ होगी.
बता दें कि, रणजी ट्रॉफी 70 दिन तक चलेगा. प्लेट ग्रुप के लीग मैच पांच जनवरी से पांच फरवरी के बीच जबकि नॉकआउट चरण नौ से 22 फरवरी तक खेला जाएगा. एलीट वर्ग में चार ग्रुप में 8-8 टीमें होंगी जिसमें से हर ग्रुप की शीर्ष की 2-2 टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. प्लेट ग्रुप में छह में से शीर्ष-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. प्लेट ग्रुप के फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें आगामी सत्र (2024-25) में एलीट ग्रुप में शामिल होंगी. एलीट ग्रुप की 32 टीमों की समग्र तालिका में आखिरी दो स्थान पर रहने वाली टीमें प्लेट ग्रुप में खिसक जाएंगी.
सीनियर महिला सत्र की शुरुआत राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप के साथ होगी जिसके बाद अंतर क्षेत्रीय टी20 ट्रॉफी 24 नवंबर से चार दिसंबर तक खेली जाएगी. सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी का आयोजन चार से 26 जनवरी के बीच होगा. सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी और वनडे ट्रॉफी में पांच ग्रुप होंगे. इसमें दो ग्रुप में 8-8 टीमें जबकि बाकी के तीन ग्रुप में 7-7 टीमें होगी. हर ग्रुप की शीर्ष-2 स्थानों पर रहने वाली टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी. ग्रुप मैचों के बाद इन 10 टीमों में से शीर्ष-6 टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि आखिरी की चार टीमों को अंतिम-8 में जगह के लिए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना होगा.
दलीप ट्रॉफी छह क्षेत्रीय टीमों के बीच खेली जाएगी. इसके बाद देवधर ट्रॉफी लिस्ट-ए टूर्नामेंट (24 जुलाई से तीन अगस्त), ईरानी कप (एक से पांच अक्टूबर), सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पुरुषों की टी20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप (16 अक्टूबर से छह नवंबर) और विजय हजारे वनडे ट्रॉफी (23 नवंबर से 15 दिसंबर) का आयोजन होगा.
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR
- नहीं देखा होगा ऐसा डॉग लवर: कुत्ते की मौत के बाद मालिक ने करवाया मुंडन, तेरहवीं में लोगों को कराया भोजन
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक