नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाया है। बीसीसीआई ने परफॉर्मेंस के आधार पर चार सपोर्ट स्टाफ को टीम से बाहर कर दिया है। इनमें असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई और एक मसाजर शामिल हैं।

अभिषेक नायर की विदाई सबसे चौंकाने वाली

अभिषेक नायर का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में है क्योंकि वह गौतम गंभीर के बेहद करीबी माने जाते हैं। नायर को 24 जुलाई 2024 को टीम इंडिया का असिस्टेंट कोच बनाया गया था। इससे पहले वे कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स में भी गंभीर के साथ काम कर चुके हैं। गंभीर के हेड कोच बनने के बाद नायर को टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया गया था।

अन्य अनुभवी कोच भी हटाए गए

फील्डिंग कोच टी दिलीप और स्ट्रेंथ कोच सोहम देसाई लंबे समय से भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए थे। वहीं मसाजर का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। यह फैसला हाल ही में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हारों के बाद लिया गया है। बीसीसीआई इसे परफॉर्मेंस आधारित सख्त एक्शन मान रही है।

सितांशु कोटक फिलहाल बने रहेंगे टीम के साथ

फिलहाल टीम इंडिया के व्हाइट-बॉल बैटिंग कोच सितांशु कोटक टीम के साथ बने रहेंगे। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बीसीसीआई आगामी 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले किन नए चेहरों को कोचिंग स्टाफ में शामिल करता है।

गंभीर की अगुवाई में चैम्पियंस ट्रॉफी जीत, लेकिन आगे बड़ा बदलाव तय

गौरतलब है कि गंभीर की अगुवाई में भारत ने हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था, जिससे टीम को एक नई दिशा मिली थी। लेकिन अब नायर की विदाई के साथ संकेत साफ हैं कि बीसीसीआई कोचिंग सेटअप में व्यापक बदलाव की तैयारी में है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H