स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-13 का आयोजन इस बार यूएई में होना है जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होनी है, और उसकी तैयारी में बीसीसीआई पूरी तरह से जोर शोर से लग चुकी है, तो वहीं आईपीएल में हिस्सा लेने वाली फ्रेंचाईजी टीमें भी अपनी तैयारियों को तेज कर चुकी हैं।

बीसीसीआई ने आईपीएल के सीजन-13 के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को सख्ती से लागू करने की पूरी तैयारी कर ली है, यूएई में जैव सुरक्षित वातावरण में आईपीएल कराने को लेकर बोर्ड ने सभी फ्रेंचाईजी को मौजूदा एसओपी से अवगत करा दिया है।

आईपीएल की फ्रेंचाईजी टीमों को जो एसओपी सौंपी गई है, उसमें कहा गया है कि खाली स्टैंड का विस्तारित ड्रेसिंग रूम के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा, सोशल डिस्टेंशिंग को बनाए रखने के लिए टीम की बैठकें बाहर ही होंगी।

परिवार को ले जाने के लिए रखी ये शर्त

आईपीएल के दौरान खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के परिवार को लेकर भी बीसीसीआई ने नियम जारी कर दिया है मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल सीजन-13 में खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का परिवार उनके साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन उन्हें टीम बस में यात्रा करने की परमीशन नहीं दी जाएगी, उन्हें जैव सुरक्षित माहौल में चलना होगा।

टॉस मस्कॉट भी नहीं होगा

इस बार के आईपीएल में ये फैसला लिया गया है कि टॉस मस्कॉट भी नहीं होगा, जिसका मतलब है कि बीसीसीआई के पास से प्रायोजन के माध्यम से कमाई का एक और मौका नहीं होगा।

 

जरूरी कर्मचारियों को ही एंट्री, पीपीई किट का होगा इस्तेमाल

इसके अलावा जो एसओपी फ्रेंचाइजियों को बीसीसीआई ने सौंपी है उसमें सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए टीमों को खाली स्टैंड का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है, साथ ही स्टेडियम में सिर्फ उन कर्मचारियों को ही एंट्री मिलेगी जिनकी बहुत ही आवश्यकता होगी, इसके अलावा किसी और को एंट्री नहीं दी जाएगी।

इसके अलावा मेडिकल टीम जिसमें फिजियो, मालिश करने वाले शामिल हैं ऐसे लोगों को खिलाड़ियों के मालिश के दौरान शारीरिक संपर्क में आने की अगर जरूरत पड़ी भी तो उन्हें पीपीई किट पहननी पड़ेगी।
इसके अलावा भी बीसीसीआई ने अपने इस एसओपी में बहुत सारे नियम जारी किए हैं जिन्हें फ्रेंचाईजियों को सौंप दिया गया है  जिससे मुकाबले के दौरान उनका पालन हो सके।