दिल्ली. टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके खाने के मेन्यू में बीफ नहीं होगा. इस संबंध में बीसीसीआई ने पहले से ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सलाह दे दी है.

बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को जारी की गाइडलाइन में कहा है कि वे भारतीय खिलाड़ियों के लिए फूड मेन्यू में बीफ को शामिल ना करें. इसके साथ ही बीसीसीआई की मांग है कि इंडिया और के बीच इस समझौते को लेकर एक एमओयू तैयार किया जाए.

आपको बता दें कि टीम इंडिया नवंबर में दो महीने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है. टीम इंडिया 21 नवंबर से जनवरी 18 तक ऑस्ट्रेलिया में तीन टी20, चार टेस्ट मैच और तीन वनडे खेलेगी.

गौरतलब है कि अगस्त में इंग्लैंड के दौरे पर गई भारतीय टीम को लेकर बीसीसीआई ने एक फोटो ट्वीट किया था. इसमें लॉर्ड्स के मैदान पर लंच के दौरान फूड मेन्यू की एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें बीफ पास्ता भी शामिल था. पोस्ट के साथ लिखा था-टीम इंडिया का शानदार लंच. ट्विटर पर इस पोस्ट के आते ही यह वायरल हो गया. लोगों ने इस मेन्यू की खूब आलोचना की थी.

इस मामले के बाद ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई ने इस बार किसी विवाद से बचने के लिए ये सुरक्षित रास्ता अपनाया है. यही कारण है कि पहले से ऐहतियात बरतते हुए बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मेन्यू से बीफ हटाने की सलाह दी है. पिछली बार की इस घटना के बाद इस पर बहस छिड़ गई थी कि भारतीय खिलाड़ियों के लंच मेन्यू में क्या होना चाहिए और क्या नहीं. बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के साथ एक जांच टीम भी ऑस्ट्रेलिया के दौर पर होगी. उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को साफ तौर पर कहा है कि भारतीय टीम लंच मेन्यू में शाकाहारी खाने को ही प्राथमिकता देगी.