दिल्ली. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की मेन्स क्रिकेट कमेटी में मेंबर बोर्ड के प्रतिनिधि बनाया गया हैं. वहीं, खबर ये भी मिल रही है कि शाह आईसीसी के अगले चेयरमैन भी नियुक्त किए जा सकते हैं. अक्टूबर तक इस पद पर ग्रेग बार्कले ही मौजूद रहेंगे, जिसके बाद नए अध्यक्ष को लेकर कोई फैसला किया जाएगा.

बता दें कि BCCI सचिव जय शाह को ICC क्रिकेट समिति में सदस्य बोर्ड प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है, वहीं श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर महेला जयवर्धने को रविवार को पूर्व खिलाड़ी प्रतिनिधि के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है. मेन्स क्रिकेट कमेटी में शामिल सदस्यों के नाम कुछ इस प्रकार हैं. महेला जयवर्धने – पूर्व खिलाड़ी प्रतिनिधि, गैरी स्टीड- राष्ट्रीय टीम के कोच प्रतिनिधि, जय शाह – मेंबर बोर्ड प्रतिनिधि, जोएल विल्सन- आईसीसी एलीट पैनल अंपायर और जेमी कॉक्स – MCC प्रतिनिधि.

इसे भी पढ़ें – Home Remedies : इन कारणों से आता है पैरों में सूजन, अगर आप भी हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपाय …

चेयरमैन पद पर नवंबर में होगा फैसला

ICC की बोर्ड ने रविवार को अपने अध्यक्ष ग्रेग बार्कले को अक्टूबर के अंत तक अपना कार्यकाल पूरा करने के लिए तैयार कर लिया है, जिससे इस वैश्विक निकाय को नया अध्यक्ष खोजने के लिए पूरा समय मिलेगा. रविवार को दुबई में संपन्न हुई दो दिवसीय बोर्ड की बैठक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के लिए अच्छा रहा क्योंकि अक्टूबर तक बार्कले के बने रहने के कारण उसे इस पद के लिए अपनी योजना बनाने के लिए काफी समय मिलेगा.

वहीं, ICC बोर्ड के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा कि ‘बार्कले के फिर से नामांकन पर कोई चर्चा नहीं हुई है. लेकिन वह अक्टूबर के अंत तक अध्यक्ष के रूप में अपना वर्तमान दो साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. इसलिए एक नए अध्यक्ष को नामित करने की प्रक्रिया केवल नवंबर में शुरू होगी.

इसे भी पढ़ें – Weight Loss : वजन घटाने के लिए सबसे सही है गर्मी का मौसम, इन फलों के सेवन से घटाएं वजन …

जय शाह बन सकते हैं नए चेयरमैन

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह सितंबर में कूलिंग-ऑफ (अनिवार्य विराम अवधि) के लिए जाते हैं या नहीं. ICC के अगले अध्यक्ष के रूप में शाह का नाम चर्चा में है, लेकिन न तो खुद BCCI सचिव और न ही उनके करीबी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है. वहीं, बोर्ड की बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज की योजना को ज्यादा तवज्जो नहीं मिली. रमीज भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक सीरीज का आयोजन करना चाहते थे.