स्पोर्ट्स डेस्क. BCCI ने WPL में खिलाड़ियों के ऑक्शन के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. ये ऑक्शन 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित होगा. जिसे महिला ऑक्शनर संपन्न कराएंगी. महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में 5 फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रही हैं और बीसीसीआई ने ऑक्शन के लिए मुंबई की रहने वाली मल्लिका आडवाणी को इसके लिए चुना है.

जानकारी के अनुसार, BCCI 12 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजियों के साथ बैठक करेगी. इसी के साथ बोर्ड ने इस बात की भी पुष्टि की है कि नीलामी के दौरान हर घंटे सभी को स्ट्रेटजी ब्रेक मिलेगा.

बता दें, कुल 1525 खिलाड़ियों ने अपना नाम WPL के पहले सत्र की नीलामी के लिए रजिस्टर किया था, लेकिन उनमें से 409 खिलाड़ियों का नाम ही लिस्ट में शामिल हुआ. इस नीलामी में 246 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 163 विदेशी खिलाड़ी और 8 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी है.

यह शानदार टूर्नामेंट 4 मार्च से 26 मार्च तक मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलेगा.