IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर आईपीएल 2025 पर नहीं होगा. यह सीजन बिना रुके पूरे होगा. भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीसीसीआई के एक सोर्स ने यह इनपुट दिया है.

IPL 2025: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. भारतीय सेना ने 6 मई की रात करीब डेढ़ बजे पाकिस्तान और POK में आतंकियों के 9 ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हवाई हमले में करीब 100 आतंकी मारे गए हैं. पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत की ये जवाबी कार्रवाई की गई है, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है. ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी.

भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीत तनाव है. इस बीच आईपीएल 2025 को लेकर सवाल था कि क्या ये टूर्नामेंट रद्द हो जाएगा? अब इस मुद्दे पर बीसीसीआई की तरफ से बड़ा अपडेट आ गया है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि फिलहाल आईपीएल 2025 शेड्यूल के अनुसार जारी रहेगा. इसमें कोई बदलाव नहीं है. हालांकि बोर्ड स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है.

कोई बदलाव नहीं किया गया

बीसीसीआई के सोर्स ने मीडिया को बताया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की स्थिति पर बोर्ड नजर रखा है. परिस्थितियों के आधार पर कोई फैसला लिया जाएगा. फिलहाल आईपीएल तय कार्यक्रम के अनुसार ही चलेगा.

आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने क्या कहा?

आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने भी अपने ताया बयान में कहा कि बीसीसीआई सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करेगा और जरूरत पड़ने पर आवश्यक कदम उठाएगा. आईपीएल के आकस्मिक उपायों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “आईपीएल गवर्निंग काउंसिल स्थिति पर नज़र रखे हुए है. बहुत सारी अटकलें चल रही हैं. हम इस बारे में कुछ नहीं कर सकते, लेकिन जब भी ऐसा निर्णय लेने का समय आएगा, जहां ऐसा लगेगा कि देश के हित में कुछ करने की ज़रूरत है, तो बीसीसीआई सरकार और राष्ट्र के साथ एकजुटता से खड़ा होगा.’

आईपीएल 2025 में कितने मैच हुआ, फाइनल कब होगा?

दरअसल, 22 मार्च से शुरु हुए आईपीएल 2025 में अब तक 74 में से कुल 56 मैच खेले जा चुके हैं. कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से तीन टीमें SRH, CSK और RR प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. 18वें सीजन का फाइनल 25 मई को तय है. फिलहाल शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइंटस की टीम प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर है.

Lalluram.Com CG के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H