Virat Kohli and Rohit Sharma ODI future: रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे करियर पर चल रही खबरों के बीच नया अपडेट आया है. इस बार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है. जिससे साफ हो गया कि दोनों दिग्गजों को लेकर बोर्ड क्या सोच रहा है.
Virat Kohli and Rohit Sharma ODI future: इस वक्त टीम इंडिया से जुड़ी दो खबरें मीडिया में चल रही हैं. पहली एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के सलेक्श को लेकर है, जिसका आगाज सितंबर 2025 में होना है. दूसरी खबर रोहित शर्मा और विराट कोहली से जुड़ी है, जिसमें कहा जा रहा है कि अब दोनों दिग्गजों का क्रिकेट करियर खत्म हो गया है और वो जल्द ही संन्यास ले सकते हैं. हम बात करेंगे दूसरी खबर यानी रोहित-विराट के करियर की.
क्यों चर्चा में हैं रोहित-विराट?
दरअसल, इस वक्त रोहित-विराट के वनडे फ्यूचर का मुद्दा गरमाया हुआ है. यह दोनों ही मैच विनर पहले टेस्ट और फिर टी20 से रिटायरमेंट ले चुके. अब वो सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा हैं. दोनों का मिशन 2027 में होने वाला वनडे विश्व कप है, लेकिन एक दिन पहले ये खबर आई कि इसी साल अक्तूबर महीने में होने वाला ऑस्ट्रेलिया दौरा शायद उनके इंटरनेशनल करियर की आखिरी वनडे सीरीज साबित हो जाए.
रोहित-विराट को लेकर फैली थी ये अफवाहें
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि वनडे विश्व कप 2027 तक खेलना रोहित-विराट के लिए मुश्किल होगा, क्योंकि उम्र और फिटनेस एक बड़ा मुद्दा होगा. अगर वे 2027 के विश्व कप तक खेलना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू वनडे टूर्नामेंट, विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेना जरूरी होगा, क्योंकि बिना घरेलू क्रिकेट के चयन की संभावना कम मानी जा रही है.इतना ही नहीं रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि बीसीसीआई 25 अक्टूबर को सिडनी में रोहित और कोहली के लिए एक विदाई मैच आयोजित कराने जा रही है.
बीसीसीआई के दिमाग में क्या चल रहा? (Virat Kohli and Rohit Sharma ODI future)
अब रोहित-विराट के फ्यूचर को लेकर चल रही खबरों के बीच एक बड़ा अपडेट आया है, जिसने तमाम खबरों और अफवाहों पर विराम लगा दिया है. बीसीसीआई के एक सोर्स ने कुछ ऐसा कहा है, जिसे जानकर रोहित-विराट के फैंस खुश हो जाएंगे.
BCCI के एक अनुभवी सूत्र ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि ऐसी कोई जल्दबाजी या ‘फेयरवेल मैच’ की चर्चा BCCI में नहीं हुई है. न ही किसी खिलाड़ी पर संन्यास के लिए दबाव डाला जा रहा है. सूत्र ने साफ कहा कि बोर्ड संवेदनशील फैसले जल्दबाजी में नहीं करता और बड़े खिलाड़ियों के मामलों में सार्वजनिक भावना और खिलाड़ियों की इच्छा को महत्व देता है.
पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा कि ‘दोनों खिलाड़ी कोहली और रोहित ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया है और फिलहाल केवल वनडे में सक्रिय है. उनके मन में अगर कोई योजना है तो जाहिर है कि वे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बड़े अधिकारियों को जरूर बताएंगे, जैसा उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट दौरे से ठीक पहले किया था. वहीं हम अगर भारतीय टीम के नजरिए से देखे तो अगला बड़ा टूर्नामेंट फरवरी में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप और हमें अभी उसकी तैयारी करनी है, जिसमें हमारा ध्यान सितंबर महीने में होने वाले एशिया कप टी20 टूर्नामेंट पर है, जिसमें हमारी कोशिश अच्छी टीम भेजने की रहेगी.’
कब मैदान पर उतरेंगे रोहित-विराट? (Virat Kohli and Rohit Sharma ODI future)
रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नजर आए थे. भारत ने न्यूजीलैंड को मात देकर खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद दोनों आईपीएल 2025 में खेले और तब से मैदान से दूर है. इंग्लैंड टूर से पहले दोनों ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. अब यह दोनों ही दिग्गज अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आ सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें