स्पोर्ट्स डेस्क. अगर आप नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छी खबर है क्योंकि बीसीसीआई ने अपने नेशनल क्रिकेट एकेडमी के लिए तीन पोस्ट निकाले हैं. जिसमें एक पोस्ट है प्रोड्यूसर और सोशल मीडिया मैनेजर, क्रिकेट एनालिस्ट और फास्ट बॉलिंग कोच. इन तीन पदों के लिए बीसीसीआई ने वैकेंसी निकाली है और इसकी जानकारी सोशल मीडिया साइट के जरिए दी है.
जानिए किस पद के लिए कितनी क्वालीफिकेशन चाहिए ?
बीसीसीआई ने जो एनसीए के लिए तीन पद निकालें हैं उसमें प्रोड्यूसर और सोशल मीडिया मैनेजर की पोस्ट है, उसके लिए एज लिमिट 35 साल की है, इसके अलावा इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले के पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए, इसके साथ ही इस पद केलिए आपके पास स्पोर्ट्स या इसेस जुड़ी फील्ड के डिजिटल, मीडिया, ऑपरेशंस के साथ 4 साल के काम का एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है.
इसके अलावा क्रिकेट की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, आपको वीडियो कंटेंट के प्री और पोस्ट प्रोडक्शऩ का एक्सपीरियंस होना चाहिए, वर्ल्ड, एक्सेल, और पावर प्वाइंट की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, इसके अलावा इंग्लिश कंपलसरी है, मतलब इस पद के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति को इंग्लिश बोलना और लिखना जरूर आना चाहिए.
इसके अलावा दूसरा पोस्ट है फास्ट बॉलिंग कोच का, इस जॉब के लिए 58 साल एज लिमिट है, इस पद के लिए पूर्व इंटरनेऩशनल क्रिकेटर या पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर अप्लाई कर सकते हैं, पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर को कम से कम 50 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का एक्सपीरियंस होना जरूरी है. इसके अलावा इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति के पास इंरनेशनल, स्टेट लेवल या दो सीजन आईपीएल टीम की कोचिंग का अनुभव होना चाहिए.
इसके अलावा जो तीसरी पोस्ट निकली है वो है क्रिकेट एनालिस्ट की है, इस पोस्ट के लिए एज लिमिट 58 साल है, इस जॉब के लिए आपके पास डाटा साइंस, डाटा एनालिस, सांख्यिकी में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा स्पोर्ट्स एनालिटिक्स के विकास औऱ वितरण में एक ट्रैक रिकॉऱ् होना चाहिए, साथ ही बतौर स्पोर्ट्स एनालिस्ट, डाटा साइंटिस्ट और 5 साल का अनुभव जरूरी है.
गौरतलब है कि अगर आप बीसीसीआई के इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो फिर पद के हिसाब से जो एक्सपीरियंस मांगे गए हैं और वो आपके पास है तो आप एप्लाई कर सकते हैं.