Rohit Sharma vs Gautam Gambhir: टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद उठी विवाद की सभी खबरें पर बीसीसीआई ने चुप्पी तोड़ी है. बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने टीम में किसी भी तरह के मनमुटाव से साफ इनकार किया है.

Rohit Sharma vs Gautam Gambhir: इन दिनों टीम इंडिया चर्चा में है. हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 से मिली हार के बाद कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की खूब आलचोना हो रही है. विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन पर सवाल भी उठ रहे हैं.

बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत की 1-3 से टेस्ट सीरीज हार के बाद से हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आई थीं, इसके अलावा, उपकप्तानी को लेकर गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के बीच असहमति की बात भी कही जा रही थी. हालांकि, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है.

मनमुटाव की खबरों पर क्या बोले राजीव शुक्ला?

कोच गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच मनमुटाव की खबरों को लेकर राजीव शुक्ला ने मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा ‘कोच और कप्तान के बीच, या चीफ सेलेक्टर और कोच के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. ये सब बकवास है, जो मीडिया के कुछ हिस्सों में फैलाया जा रहा है.’

रोहित शर्मा का फॉर्म और कप्तानी को लेकर सवाल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उन्होंने सिर्फ 31 रन बनाए, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि गौतम गंभीर उन्हें आखिरी टेस्ट से ड्रॉप कर सकते हैं, हालांकि, रोहित ने आखिरी टेस्ट में खुद को टीम से बाहर कर लिया था.

रोहित कप्तान बने रहेंगे

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि ‘रोहित शर्मा ने बीसीसीआई से समय मांगा है और नए कप्तान की तलाश करने की सलाह दी है, लेकिन राजीव शुक्ला ने इसे भी गलत बताया है.
उन्होंने कहा “रोहित ने कप्तानी छोड़ने की कोई बात नहीं की है. वह कप्तान बने रहेंगे. फॉर्म की कमी खेल का हिस्सा है और रोहित ने खुद को फॉर्म में आने के लिए समय दिया है.’

गंभीर और अगरकर के बीच तकरार की अफवाह

खबरें यह भी थीं कि भारतीय टेस्ट टीम की उप कप्तानी को लेकर गौतम गंभीर और अजीत अगरकर एकमत नहीं हैं, हालांकि, बीसीसीआई ने इसे भी अफवाह बताया है. राजीव शुक्ला ने साफ किया कि टीम के अंदर कोई विवाद नहीं है और रोहित शर्मा अभी भी कप्तान हैं. साथ ही, चीफ सेलेक्टर और कोच के बीच कोई असहमति नहीं है.