स्पोर्ट्स डेस्क. भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का त्योहार चल रहा है. लीग के 16वें सत्र में जहां कई मैचों और खिलाड़ियों ने प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, वहीं लखनऊ की एकाना स्टेडियम की पिच ने भी काफी सुर्खियां बटोरी. इस पिच पर बड़े-बड़े बल्लेबाज भी रन बनाने के लिए जूझते दिख रहे हैं. दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज भी इस धीमी पिच पर 1-1 रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आईसीसी वनडे विश्व कप के मद्देनजर इस पिच को नए सिरे से दोबारा बनवाई जाएगी.

बता दें कि, आईपीएल में यह लखनऊ सुपर जायंट्स का घरेलू मैदान है. लीग की शुरुआत से पहले पिच को जल्दबाजी में तैयार करवाया गया था लेकिन उसका मिजाज बिलकुल भी नहीं बदला. इसके बाद बीसीसीआई हरकत में आ गई. इसकी पीछे की वजह अक्टूबर-नवंबर में होने वाला वनडे विश्व कप को बताया जा रहा है. लखनऊ के एकाना स्टेडियम पर भी विश्व कप के कुछ मैच खेले जाएंगे. ऐसे में बीसीसीआई अब नए सिरे से इस पिच को तैयार करने का काम कर सकती है. जानकारी के अनुसार, आईपीएल के बाद इस पिच पर काम शुरू हो सकता है.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप मैचों की मेजबानी के लिए लखनऊ को भी चुना गया है. शायद इसी कारण बोर्ड को जल्द से जल्द लखनऊ की पिच का दोबारा रिनोवेशन कराना होगा. लेकिन अब आईपीएल के बाद ऑफ सीजन में इस विकेट को नए सिरे से तैयार करना बोर्ड के लिए अहम हो गया है. बता दें कि, आईपीएल से पहले इस पिच पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस वर्ष जनवरी में टी20 मैच खेला गया था, जिसके बाद पिच का रिनोवेशन किया गया था.

सूत्र ने कहा कि बोर्ड ने पिच क्यूरेटर्स की एक पैनल लखनऊ भेजी थी. उन्होंने सीमित समय में वहां कि पिच की मरम्मत की और घास उगाने का फैसला किया लेकिन मामला उलटा पड़ गया और पिच पूरी तरह से तैयार भी नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के क्यूरेटर्स ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) को बताया था कि पिच का रिनोवेशन करना होगा. इसके लिए फरवरी के पहले हफ्ते में ही इसका ठेका दिया गया था. घास लगाने के बाद पिच को सेटल होने में छह महीने का समय लग गया है, लेकिन इस दौरान पिच की निगरानी और देखरेख सही से नहीं हुई. यूपीसीए ने इस पर पानी की तरह पैसा बहाया लेकिन पिच ठीक नहीं हो पाई.

इसे भी पढ़ें –