BDO Attack in Subarnapur: सुबर्णपुर. सुबर्णपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) पर हमला करने का मामला सामने आया. पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक मंडल अध्यक्ष और उनके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Also Read This: ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों के लिए IMD ने जारी की रेड वार्निंग

BDO Attack in Subarnapur
कब और कैसे हुआ हमला? (BDO Attack in Subarnapur)
यह घटना 27 सितंबर की है. आरोप है कि उलुंडा ब्लॉक के बीडीओ चिन्मय महानंद पर पांच युवकों ने अचानक हमला कर दिया. बीडीओ पर हमले की खबर फैलते ही इलाके में हलचल मच गई.
घटना के बाद उलुंडा पुलिस थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू की और मेटाकानी मंडल भाजपा अध्यक्ष मुकुरु बाग को उनके सहयोगियों मनोज बेसरा और संकर्षण दलाई के साथ गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Also Read This: गांधी पथे ओडिशा: कांग्रेस की 6,500 किमी लंबी पदयात्रा, एक साल में पहुंचेगी सभी 314 ब्लॉकों तक
बाकी आरोपी अब भी फरार (BDO Attack in Subarnapur)
इस मामले में कुल पांच लोग शामिल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि अभी दो आरोपी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा और पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी.
बीडीओ पर हमले की इस घटना ने स्थानीय स्तर पर तनाव बढ़ा दिया है. प्रशासन और पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए हैं ताकि हालात नियंत्रण में रहें और आगे किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने.
Also Read This: कटक: महानवमी पर दुर्गा पूजा पंडालों में पहुंचे CM माझी, लिया आशीर्वाद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें