रायपुर. इन दिनों व्हाट्सएप में कौन बनेगा करोड़पति का मोनो वाला फर्जी मैसेज जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही एक वॉइस मैसेज भी वायरल हो रहा है. लल्लूराम डॉट कॉम आपको इस खबर के माध्यम से सतर्क करना चाहता है कि आप ऐसे किसी फर्जी मैसेज के झांसे में ना आएं.

 

दरअसल ये वायरल मैसेज कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम शुरू होने के दिनों में भी जमकर वायरल किया जा रहा था. अब यह ठगी करने वाला गिरोह सोशल मीडिया में फिर सक्रिय हो चुका है. समय-समय पर ऐसे मैसेज से ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं.

हमें लगता है कि आपको ठगी के मामलों को गिनाने की जरुरत नहीं है. जरुरत हमने बस इतना ही समझा कि आपको जागरूक और सचेत किया जाये. ध्यान रखिये कि किसी भी प्रकार का यदि आपको इस तरह का कोई मैसेज आये तो आप अपने नजदीकी थाने में मामला दर्ज करवाईये. ऐसे किसी भी मैसेज के चंगुल में ना फँसें.

इन दिनों जमकर वायरल हो रहे मैसेज में लिखा है कि आल इंडिया सिम कार्ड लकी ड्रा कॉम्पिटिशन…आपको बता दें कि वायरल हो रहे मैसेज में दिए नंबर पर आपके कॉल करने के बाद आपको बताया जाएगा कि आपके मोबाइल नंबर को ड्रा के माध्यम से चुना गया है. आप वाकई लकी हैं कि आपने 35 लाख रुपए का इनाम जीत लिया है. फिर बाद में आपसे प्रोसेसिंग फ़ीस के नाम पर कुछ हजार रुपए जमा करने के लिए कहा जाएगा.

बाद में और कई शुल्क के नाम पर आपसे रुपए जमा करवाया जाएगा. कभी डॉलर को रुपए में कन्वर्ट कराने का बहाना होगा तो कभी प्रक्रिया के नाम पर आपको जमकर लुटा जाएगा. ठगी के इस गिरोह का पूरा चैनल बना हुआ है. इस संबंध में हमने ठगी के शिकार एक पीड़िता सेनकुमारी साहू से बातचीत की. पीड़िता ने आमानाका थाने में मामला दर्ज करवा दिया है. पीड़िता से कौन बनेगा करोड़पति के इसी गिरोह ने लकी सिम कार्ड के नाम पर 70 हजार रुपए जमा करवा लिया है.

पीड़िता उधार लेकर पैसे जमा की थी. रही बात वॉइस मैसेज की तो, इसमें कोई विजय कुमार नाम का शख्स नमस्कार मैं कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहा हूँ…कहते हुए सुनाई दे रहा है. वॉइस मैसेज सुनकर गिरोह का मकसद आपको साफ समझ आ जाएगा. ऐसे सभी फर्जी मैसेज से दूर रहें. सतर्क रहें. वायरल मैसेज के किसी मुद्दे पर लल्लूराम डॉट कॉम फिर कभी आपसे रूबरू होगा.

सुनिए वायरल वॉइस मैसेज…