रायपुर. कोरोना वायरस हल्के लेने वाले सावधान हो जाएं. एक बार फिर कोरोना के मामले में तेजी देखने मिल रही है. पिछले एक हफ्ते में ही कोरोना के मामले दोगुना हो गए हैं. देश में 12 ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना तेजी से लोगों को अपने चपेट में ले रहा है. हर रोज मामले में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है.फिलहाल भारत में संक्रमण दर 0.84 फीसदी पर है. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 16 हजार 522 हो चुकी है.

दरअसल, देश में एक बार फिर कोरोना पांव पसारता नजर आ रहा है. देश में 18 से 24 अप्रैल के बीच 15,700 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं इससे पहले हफ्ते 8050 नए कोरोना मामले ही मिले थे. यह 95 फीसदी का उछाल है जो चिंता बढ़ाता है. यह दूसरा हफ्ता है जब कोरोना के नए केस बढ़े हैं. इससे पहले 11 हफ्तों तक कोरोना केसों में गिरावट देखी जा रही थी. कोरोना के केसों में आए इस उछाल की वजह ओमीक्रॉन का सब-वैरिएंट है या फिर इम्यूनिटी में आई कमी यह अब तक साफ नहीं हो पाया है.

इन 12 राज्यों में बढ़ रहे केस

कोरोना के मामले अभी तक दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश में डरा रहे थे. लेकिन बीते हफ्ते 9 अन्य राज्यों ने चौथी लहर का खौफ पैदा कर दिया है. इसमें केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल, राजस्थान, पंजाब, तेलंगाना, मिजोरम शामिल है. आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीते हफ्ते केस 48 फीसदी, कर्नाटक में 71 फीसदी, तमिलनाडु में 62 फीसदी, बंगाल में 66 फीसदी, तेलंगाना में 24 फीसदी, राजस्थान में 57 फीसदी ज्यादा दर्ज हुए हैं.