रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक अलर्ट जारी किया है. अलर्ट राजधानी में सक्रिय एक अंतर्राज्यीय गिरोह को लेकर जारी किया गया है. पुलिस ने आम जनता से इस गिरोह से सावधान रहने की अपील की है. पिछले दिनों रायपुर में हुई कुछ उठाईगिरी की घटना ने राजधानी पुलिस की नींद हराम कर दी थी. जिसके बाद एक बार फिर नए साल में गिरोह ने वारदात कर पुलिस को सीधे-सीधे चुनौती दे दी है.  ये गिरोह बेहद ही शातिराना तरीके से अपनी वारदात को अंजाम देते हैं.

शातिर गिरोह ने मंगलवार को राजधानी में तीन जगह वारदात को अंजाम दिया. गोलबाजार, कचहरी चौक और लोधीपारा चौक इलाके में लोगों को अपना शिकार बनाया. लोधीपारा चौक में अज्ञात आरोपियों ने एक रिट्ज कार का कांच तोड़कर कार में रखा लैपटॉप लेकर फरार हो गया, दूसरा लालगंगा के पास और तीसरा महेन्द्रा होटल के पास खड़ी कार को अपना निशाना बनाया और कांच तोड़कर गाड़ी में रखा सामान पार कर दिया. गिरोह की ये कारगुजारियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. रायपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर इस गिरोह से सावधान रहने की आम जनता से अपील की है.

जिस गिरोह के द्वारा अंजाम दी गई वारदात बिल्कुल पिछली उठाईगिरी की घटनाओं के जैसे ही था. पुलिस के अनुसार शहर में तीन सदस्यीय गैंग सक्रिय है जिनका हुलिया दक्षिण भारतीय निवासी एवं ओडिशा निवासियों से मिलता जुलता है. गिरोह के सदस्य काले एवं छरहरे बदन के है. एक सदस्य वाहन (कार )का कांच फोड़ता है तो दूसरा सदस्य आस-पास के लोगों पर नजर रखता है और तीसरा सदस्य सामान उठाकर भागता है. गिरोह के सदस्य एक दूसरे से 25-30 मीटर के फासले पर चलते हैं और वे जैकेट गमछा पहने रहते हैं.

शहरवासियों से पुलिस ने की ये अपील

1 कार में पैसे ,मोबाइल ,लैपटॉप, या सोने चांदी का सामान ( क़ीमती सामान)न छोड़ें.

2 कार  की पार्किंग सुने जगह पर न करें.

3 कार को  लॉक अवश्य करें.

4 कार पार्किंग की जगह पर एक व्यक्ति अवश्य  छोड़े.

5 मेसेज मिलने पर अधिक से अधिक लोगो को शेयर एवं जागरुक करें.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Nj0AO69e5qs[/embedyt]