शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें कॉलर ने वीडियो कॉल किया और नग्न अवस्था में एक युवती के साथ बात करते हुए स्क्रीन वीडियों कैप्चर कर ली. जिसके बाद आरोपियों ने ब्लैकमेल करके पीड़ित से पांच हजार रूपए ऐंठ लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें ः आबकारी अधिकारी पर पत्नी ने लगाया दूसरी शादी करने का आरोप, IG से की कार्रवाई की मांग

दरअसल, ब्लैकमेलिंग करने का नया ट्रेंड इस समय सामने आ रहा है. साइबर में एक मामला दर्ज हुआ है, जिसमें राजधानी के एक व्यक्ति के पास अज्ञात नंबर से कॉल आया बात करने के बाद वीडियों कॉल किया गया. इसके सामने पक्ष में एक युवती दिखाई दी जो नग्न अवस्था में थी. फरियादी कुछ समझ पाते तब तक स्क्रीन की वीडियो एप के माध्यम से कैप्चर कर ली गई. इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का सिलसिला.

इसे भी पढ़ें ः जनपद पंचायत CEO ने रचाई दूसरी शादी, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

कॉलर ने फरियादी को धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो कैप्चर की गई वीडियो फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइट पर वायरल कर दी जाएगी. इसके बाद फरियादी ने 5100 रूपए कॉलर के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इसके बावजूद भी जब पैसे की मांग की गई तो फरियादी ने पुलिस को शिकायत की.

इसे भी पढ़ें ः खाकी की आड़ में फिर हेरा-फेरी की कहानी, 2 लाख रुपए डकारने के फिराक में थे आरक्षक, फिर…

देखिये वीडियो: