गाजियाबाद . पासपोर्ट जल्द बनवाने के चक्कर में आवेदक फर्जी बेवसाइट का शिकार हो रहे हैं. उन्हें जल्द अप्वाइंटनमेंट भी मिला रहा और शुल्क की रसीद भी जारी हो रही है, लेकिन फार्म जमा नहीं हो रहे. आवेदकों को इस फर्जीवाड़े से बचाने के लिए विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक साइट पर फर्जी बेवसाइट की सूची डाली है.
जालसाजों ने पासपोर्ट से मिलती-जुलती कई वेबसाइट बनाई हैं. जल्दबाजी में लोग इनमें से किसी भी एक का चयन कर आवेदन कर देते हैं. ठग उनकी पूरी डिटेल ले लेते हैं. वह फर्जी तरीके से जल्द अप्वाइंटमेंट दिखाकर और शुल्क ले लेते हैं. आवदेक जब फार्म जमा करने पहुंच रहे हैं तो उन्हें ठगी का पता चलता है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद से 13 जिलों के लोगों के पासपोर्ट बनाए जाते हैं. गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने आवेदन करने वाले लोगों से अपील की है कि वह पासपोर्ट की अधिकृत वेबसाइट पर भी लॉगइन कर आवेदन करें.
आधिकारिक वेबसाइट
अपना पासपोर्ट बनवाने या इससे जुड़ी सेवाओं के लिए विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.org.in पर ही login करें. इसके अलावा कोई अन्य वेबसाइट नहीं है. विदेश मंत्रालय ने सलाह देते हुए कहा है कि भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते वक्त और संबंधित सेवाएं लेते वक्त फर्जी वेबसाइट पर न जाएं. न ही पासपोर्ट सेवाओं से जुड़ा कोई पेमेंट करें.
CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिशhttps://lalluram.com/nia-investigation-recommended-against-cm-arvind-kejriwal/
ये हैं फर्जी
www.indiapassport.org, www.onlinepassport india.com, www.passport indiaportal.in, www.passport india.in, www.passport seva.in, www.applypassport.org
दोगुना तक वसूली जाती है फीस
पासपोर्ट आवेदन फीस सामान्य श्रेणी में 1,500 रुपये है. तत्काल के लिए 3,500 रुपये है. तत्काल के लिए 2000 रुपये फार्म जमा करते वक्त ले रहे हैं. फर्जी वेबसाइटों पर आवेदन कराकर 3,500 रुपये लिए जाते हैं. आवेदक को फार्म जमा करने पर पता चलता है कि जिस वेबसाइट से अप्वाइंटमेंट लिया था उसने केवल 1,500 रुपये विभाग की मेन साइट पर जाम किए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक