परवेज आलम/बगहा/रामनगर। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे इलाकों में जंगली जानवरों का खतरा एक बार फिर सामने आया है। रामनगर अनुमंडल के गोवर्धना थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवरही बरवा गांव में शुक्रवार तड़के एक भालू ने खेत में काम करने जा रही एक युवती पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
खेत जाते समय हुआ हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार के अहले सुबह युवती खेत की ओर जा रही थी। इसी दौरान जंगल से निकलकर आए भालू ने उस पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। युवती की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया।
ग्रामीणों ने बचाई जान, PHC में कराया भर्ती
स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल युवती को रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां मौजूद चिकित्सक डॉ. राजेश ने प्राथमिक उपचार किया। युवती की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे बेतिया स्थित GMCH रेफर कर दिया गया।
घायल युवती की पहचान
घायल युवती की पहचान सेवरही बरवा गांव निवासी हरिंद्र कुशवाहा की 19 वर्षीय पुत्री फूलवंती कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भालू के हमले से उसके शरीर के कई हिस्सों में गहरे जख्म आए हैं।
ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग से सुरक्षा की मांग
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगल से सटे इलाकों में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



