अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के दक्षिण वन मंडल खन्नौधी वन परिक्षेत्र में एक हैरान करने वाला दृश्य देखने को मिला, जब शहडोल–रीवा स्टेट हाइवे किनारे सड़क से सटे एक बड़े पेड़ पर भालू चढ़ा हुआ दिखाई दिया। जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों से लोग मौके पर उमड़ पड़े और कुछ ही देर में हाइवे किनारे भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
READ MORE: शराब दुकान पर खून-खराबा: ठेकेदार के कर्मचारियों ने युवको को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, बोतल से किया वार…क्षेत्र में तनाव
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भालू शहद के लालच में पेड़ पर चढ़ गया था, लेकिन लोगों की बढ़ती भीड़ और उनके द्वारा लगातार शोरगुल करने व मोबाइल कैमरे तानने से वह डरकर पेड़ पर ही बैठा रह गया। ग्रामीणों में कई लोग बार-बार चीखकर, डंडे मारकर या पत्थर फेंककर उसे नीचे उतारने की कोशिश करते रहे, जिससे जानवर बेहद परेशान हो गया।
READ MORE: अनोखा आयोजनः बंदर की मौत पर बैंड-बाजे के साथ मृत्यु भोज, आसपास गांव के 4 हजार लोगों ने किया भोजन
आश्चर्य की बात यह है कि घटना की सूचना सुबह से ही लोगों द्वारा वन विभाग को दी जाती रही, लेकिन 12 घंटे बीत जाने के बाद भी विभाग की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची। इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी गई। उनका आरोप है कि यदि समय पर टीम आती, तो जानवर की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकती थी और भीड़ को भी नियंत्रित किया जा सकता था। पेड़ पर फंसे भालू का दृश्य लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया। मौके पर मौजूद कई लोग लगातार वीडियो बनाते रहे, कुछ ने लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जो तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि भालू भीड़ और शोर के बीच घबराकर पेड़ के ऊपरी हिस्से में छिपने की कोशिश कर रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

