विप्लव गुप्ता, पेन्ड्रा। मरवाही वन मंडल के मझगवां गांव में आज सुबह सड़क पार करते समय एक भालू की अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। वन विभाग ने भालू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र का है, जहां पर मझगवां गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक भालू की मौत हो गई है। कयास ये लगाया जा रहा है कि आज सुबह भालू जब सड़क पार कर रहा होगा तब किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपने चपेट में लिया होगा।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए मरवाही वन मंडल के डिवीजन ऑफिस ले जाया गया है। जहां पर वन अधिकारियों और पशु चिकित्सको की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं वन विभाग ने मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ पीओआर काट वाहन की पतासाजी में जुट गई है।