अजयारविंद नामदेव, शहडोल/ संजय विश्वकर्मा, उमरिया। शहडोल जिले में लगातार रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों के पहुंचने से लोग दहशत में है। कभी हाथियों का झुंड, कभी बाघ, तो कभी भालू जैसे जानवर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं। ताजा मामला जयसिहंगर वन परिक्षेत्र के चरहेट गांव में आया है। जहां एक जंगली भालू के गांव में घुसने से भगदड़ मच गई।
जयसिंहनगर के चरहेट गांव में अचानक शुक्रवार को एक भालू पहुंच आया। जिससे गांव में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। कोई घर की छत पर तो कोई पेड़ पर चढ़कर आपनी जान बचाई। घंटो भालू बस्ती में इधर से उधर भागता रहा। बाद में ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर भालू गांव से जंगल की ओर चल गया।
उमरिया पहुंचा हाथियों का दल
इधर, उमरिया जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र के ग्राम छोट तुम्मी में अनुपपुर के जंगल से हाथियों का दल पहुंचा हुआ है। हाथियों की दस्तक से ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी रात होते ही सक्रीय होते हैं और गांव में घुसकर तबाही मचाते हैं। वन विभाग हाथियों पर निगरानी नहीं रख रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक