दिल्ली। पूरी दुनिया में अपनी दिलेरी और जांबाजी के लिए मशहूर टीवी प्रेजेंटर बेयर ग्रिल्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जंगल में खतरों के बीच शो करके पूरी दुनिया को चौंका दिया था। अब वो फिर भारत आ गए हैं।
दरअसल, पीएम मोदी के बाद अब ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ में बेयर ग्रिल्स के साथ दिखेंगे सुपरस्टार रजनीकांत।ब्रिटिश एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स अपने शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ के एक एपिसोड के लिए अभिनेता रजनीकांत के साथ शूट के लिए कर्नाटक के बांदीपुर सेंचुरी पहुंच चुके हैं यहां वे दोनों कुछ खतरनाक और थ्रिलिंग माहौल में शूटिंग करने में जुटे हैं।
लोगों में इस चीज को लेकर काफी दिलचस्पी है कि रजनीकांत और बेयर ग्रिल्स में कौन, किस पर भारी पड़ता है। लोगों को अब इस एपिसोड के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है कि ये दोनों इस शो में क्या खास करते हैं और कौन किस पर भारी रहता है।