मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर) मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में प्रसिद्ध देवी धाम मां विजयासन देवी सलकनपुर में भालू का आना जाना लगातार लगा हुआ है। बीते शुक्रवार रात में भालू फिर मंदिर परिसर में दिखाई दिया। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां सुरक्षा में तैनात जमुना प्रसाद श्रीवास ने बताया कि शुक्रवार की रात में भालू फिर से मंदिर पर आया था। वह मुख्य मंदिर के बाहर वाले गेट पर काफी देर तक बैठा रहा।

टाइगर स्टेट में एक और बाघ की मौत: संरक्षक ने अधिकारियों पर लापरवाही का लगाया आरोप, कहा- गोली मारकर किया शिकार

जमुना प्रसाद ने बताया कि भालू को देखकर उन्होंने पालतू डाग को उसके पीछे दौड़ाया। इस दौरान एक बार भालू अपने पीछे के पैरों में खड़ा भी हुआ। इसके बाद जब वो लाठी लेकर भालू के पीछे दौड़ा तो वह भाग गया। इससे पहले दो बार भालू लोगों पर हमला भी कर चुका है। इसमें पहला हमला सीढ़ी मार्ग पर सुबह-सुबह हुआ था। जिसमें दो लोगों के सिर में गंभीर चोट भी आई थी। वहीं दूसरा हमला शाम को पार्किंग में स्थानीय ड्राइवर को गंभीर रूप से घायल किया था। 

आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का दिखा अद्भुत नजारा, तस्वीरें देख आपको भी नहीं होगा यकीन…

रेहटी रेंजर रितु तिवारी ने बताया कि जंगल बहुत अधिक फैला है, और जंगल में ही मंदिर स्थित है। ऐसे में लोगों को सूचित कर दिया गया है कि शाम के बाद मंदिर में अकेले न जाए। वहीं इसमें और क्या किया जा सकता है, ऊपर विभाग को सूचित कर सलाह भी ली जाएगी।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m