रायपुर। लॉकडाउन में बाहर आने-जाने से परहेज की वजह से दा़ढ़ी बढ़ गई, दाढ़ी बढ़ने से उम्र भी ज्यादा दिखने लगा, लेकिन इसका नुकसान नहीं बल्कि फायदा हुआ. फैशन डिजाइनिंग का काम कर रहे युवा ने उन्हें मॉडलिंग का आफर किया, और एक हां की बदौलत आज वे रेमंड जैसे ब्रांड के मॉडल बन गए हैं.
बात हो रही है रायपुर के अधीर भगवानानी की. कला और सामाजिक मोर्चे पर सक्रिय रहने वाले अधीर की एक पहचान उनकी कलाकार पत्नी जया भगवानानी की वजह से भी है. लॉकडाऊन के दौरान घर बैठे उनकी दाढ़ी बढ़ गई, इससे वे अपनी उम्र से काफी अधिक बुजुर्ग दिखने लगे. लेकिन उन्हें का कोई गम नहीं रहा. ऐसे में ‘एक जगह से पत्नी को लेकर आने के लिए वे बाहर कार में बैठे थे, और बगल से निकलते हुए एक फैशन डिजायनर सिद्धार्थ गोयल ने उन्हें देख मॉडलिंग का आफर किया.
अधीर ने भी हाँ कह दी, और कुछ समय में उनके लिए नए कपड़े बने, उन नए कपड़ों में फोटो शूट हुआ, और वे तस्वीरें सोशल मीडिया और इंटरनेट पर फैली. इस तरह उनकी प्रोफाइल दिल्ली की एक फैशन स्टाइलिस्ट के मार्फत एक मॉडलिंग कंपनी तक पहुंची, जिसने अधीर से संपर्क करके उन्हें दिल्ली आमंत्रित किया, और रेमण्ड कंपनी का एक विज्ञापन-कैम्पेन उन्हें लेकर बनाया.
इंस्टाग्राम सहित दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस कैंपेन को ‘रेमण्ड द कम्पलोट मैन’ नाम से पोस्ट किया गया है. जो काफी हलचल मचा रही है. अधीर के बेटे ध्रुवादित्व भगवानानी भी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्रोज में काम कर रहे हैं. और उनकी शोहरत भी बढती जा रही है, लेकिन इस उम्र में बाप बेटे से बढ़कर निकला, और लॉकडाऊन को दाढ़ी और बालों ने रेमंड की मॉडलिंग तक पहुंचा दिया.
Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक