पवन दुर्गम,बीजापुर. जिले के सफी मार्का गांव में अपने खेत की ओर जा रहे युवक पर भालू और उसके 2 बच्चों ने जानलेवा हमला कर दिया. साहस और हिम्मत से लड़कर युवक ने अपनी जान तो बचा ली है, लेकिन भालू के प्राणघातक हमले में युवक के पीठ और कमर पर गंभीर चोटें आई हैं. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया है. युवक को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

दरअसल मामला फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का है. ये घटना रविवार की बताई जा रही है. युवक का नाम बोटा पुड़गा है. जब वह खेत की ओर काम करने जा रहा था, तभी अचनाक भालू ने अपने 2 बच्चों के साथ हमला कर दिया. हमले के समय युवक के पास उसकी एक मात्र छतरी थी. जिससे उसने भालू और भालू के दोनों बच्चों से लड़कर अपनी जान बचाई.

युवक घायल अवस्था में लहूलुहान होकर घर पहुचें बोटा को गंभीर हालत में परिजनों ने बीजापुर जिला अस्पताल पहुचाया गया. जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है. वहीं इस हमले के बाद विभाग अधिकारियों ने जांच कर मुआवजा देने की बात कहीं है. बता दें कि घने जंगलों के बीच बसे बफर इलाके में इन दिनों भालुओं का कहर है. घने जंगलों के बीच खेती कर यहां आदिवासी अपनी रोजमर्रा की जरूरते जुटाते हैं.