सुदीप उपाध्याय,वाड्रफनगर। बलरामपुर जिले के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत ढोढ़ी पानसरा में आज सुबह अचानक जंगली भालू आ गया. यहां भालू उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों के घर में घुससकर मवेशियों पर हमला कर दिया. हमले में दो बैलों की मौत हो गई वहीं कई मवेशियों को घायल कर दिया.
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी वन विभाग के वनपाल व बीट गार्ड के द्वारा मौके पर जाकर घटनास्थल का मुआयना किया गया है. जहां पर स्थिति कंट्रोल से बाहर होता देख इसकी सूचना तत्काल वनमंडला अधिकारी बलरामपुर को दी गई. जिस पर वनमंडलाधिकारी बलरामपुर बी.पी. सिंह के निर्देशानुसार वाइल्डलाइफ डीएफओ खलखो के नेतृत्व में अंबिकापुर से रेस्क्यू टीम मौके पर बुलाई गई.
VIDEO- गांव में भालू का आतंक, ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंचा वन अमला दो मवेशियों की ली जान, कई घायल, मौके पर पहुंचा वन अमला
जिसके बाद रघुनाथनगर और धमनी वनक्षेत्र के स्टाप ने संयुक्त रूप से मिलकर श्यामसिंह देव एस. डी.ओ.वन विभाग अधिकारियों के मार्गदर्शन में आतंकित कर रहे भालू को पकड़ने में सफलता हासिल की है. भालू को रमकोला वनक्षेत्र में छोड़ा गया है.
देखिए वीडियो…