Beating Retreat Ceremony: देश आज 76वां गणतंत्र दिवस (Republic day) मना रहा है. इस मौके पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज अटारी-वाघा बॉर्डर (Attari – Wagah Borde) पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी हुआ. BSF जवानों के कदमताल ने लोगों में जोश भर दिया. देशभक्ति से भर देने वाला एक्शन अटारी-वाघा बॉर्डर नारों से गूंज उठा.

कर्तव्य पथ पर दिखा सेना का शौर्य, आसमान में राफेल-सुखोई ने दिखाई ताकत, देखें गणतंत्र दिवस परेड की अनोखी तस्वीरें

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ के बाद पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर देशभक्ति और गर्व का अद्भुत संगम देखने को मिला. यहां बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों का देशभक्ति से भर देने वाला एक्शन दिखाई दिया.

बांग्लादेश की यूनुस सरकार को झटका, ट्रंप ने अमेरिकी सहायता पर लगाई रोक, अब USAID से नहीं मिलेगी आर्थिक मदद

बॉर्डर पर भारतीय जवानों की परेड, जोशीले नारों और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत माहौल ने हर किसी का मन मोह लिया. सेरेमनी में पहुंचे भारतीय दर्शक ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से जयकारे लगाते नजर आए. बता दें कि अटारी वाला हिस्सा भारत में है जबकि वाघा वाला हिस्सा पाकिस्तान में है. 

Train Accident: हावड़ा में दो ट्रेनों में टक्कर, तिरुपति एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतरीं

बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में शामिल होने आए स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने भारतीय जवानों की वीरता और समर्पण की प्रशंसा की. कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया.

‘पंजाबी कभी सिर नहीं झुकाते,’ पंजाब में किसानों का ट्रैक्टर मार्च, CM भगवंत मान बोले- सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए ताकि ट्रैक्टर खेतों…

जानें कब होता बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी

अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाला बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी इंडिया और पाकिस्तान के बीच प्रतिदिन आयोजित होती है. बॉर्डर पर दोनों देशों के सैनिक सूर्यास्त के समय अपने-अपने देश के झंडे को उतारते हैं. ये सैनिकों के अनुशासन, जोश और देशभक्ति को दर्शाने वाला समारोह है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m