संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में अवैध शराब बेचने के आरोप में एक युवक की शराब कंपनी के ठेकेदार और उसके सहयोगियों ने जमकर पिटाई कर दी। ना केवल पिटाई की, बल्कि युवक को रस्सी से बांधकर जीप से घसीटा भी है। इस घटना के बाद इलाके में गहमा-गहमी का माहौल रहा। मामला शेरपुरा इलाके का बताया जा रहा है।
इधर परिवार के सदस्यों का आरोप है कि शराब कंपनी के ठेकेदार उदल और महेश त्रिपाठी खुद अवैध रूप से शराब बेचते हैं और उन पर अवैध शराब बेचने का झूठा आरोप लगा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि उनके लड़के के साथ मारपीट से पहले भी चार लोगों के साथ ठेकेदार ने मारपीट की है। परिजनों के मुताबिक युवक की बेहरमी से पिटाई करने के बाद जीप से बांधकर घसीटा गया है, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है।
इधर घटना के बाद आक्रोशित लोग परिवार सहित एसपी कार्यालय पहुंचे जहां लिखित शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। एसपी से की गई शिकायत में यह भी कहा गया कि सिविल लाइन थाना टीआई उनकी सुनवाई नहीं करते हैं, जिससे शराब ठेकेदारों के हौसले और ज्यादा बढ़ गए। एसपी ने इस पूरे मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने और मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि शेरपुरा इलाके में पुलिस और आबकारी की सख्ती के बावजूद धड़ल्ले से अवैध शराब का विक्रय जारी है। यहां अवैध शराब बेचते युवक भी कैमरे में कैद हो चुके है। बावजूद यहां सख्ती से कार्रवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते आए दिन ऐसी विवाद की स्थिति बनती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक