रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में आयोजित त्रिवेणी मेले में नगर निगम के कर्मचारियों की कथित अवैध वसूली और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। दूर-दराज से आए दुकानदारों ने निगम के भ्रष्ट कर्मचारियों पर दुकानों के लिए अधिक शुल्क वसूलने और रसीद के नाम पर 50,000 रुपए की अवैध मांग का आरोप लगाया है।
सोमवार को गुस्साए दुकानदारों ने महापौर प्रहलाद पटेल और आयुक्त हिमांशु भट्ट से शिकायत की। महिला दुकानदार ने निगमकर्मी प्रवीण शर्मा और विनय कल्याणे पर पैसे मांगने और रात में बुलाने का गंभीर आरोप लगाया। गुस्से में महिला दुकानदार ने विनय कल्याणे की चप्पलों से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। दुकानदारों ने मेला प्रभारी धर्मेंद्र व्यास पर भी कर्मचारियों का बचाव करने का आरोप लगाया। व्यास पहले भी नवरात्रि मेले और अन्य आयोजनों में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों से घिरे रहे हैं, जिनकी जांच लोकायुक्त कर रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आयुक्त हिमांशु भट्ट ने लापरवाह राजस्व अधिकारी कैलाशचंद्र कर्मा को निलंबित कर दिया है। वहीं, उपायुक्त और मेला अधिकारी करुणेश दंडोतिया को नोटिस जारी किया गया है। दोनों से संबंधित दस्तावेज तलब कर जांच की जा रही है।
मेले में इससे पहले वाहन स्टैंड पर अवैध वसूली और अन्य आर्थिक अनियमितताओं की शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। दुकानदारों का कहना है कि नगर निगम के कर्मचारियों का यह रवैया मले की गरिमा को ठेस पहुंचा रहा है। महापौर प्रहलाद पटेल और आयुक्त हिमांशु भट्ट ने मेले में पहुंचकर दुकानदारों की समस्याएं सुनीं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक