प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले में एक युवक से पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने पंडरिया थाने में पदस्थ 4 पुलिसकर्मियों पर बकरी चोरी के आरोप में युवक से बेहरमी से मारपीट और अश्लील गाली गलौच करने का आरोप लगाया है. वहीं पीड़ित सुंदर सिंह ने कवर्धा पहुंकर एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव से न्याय की गुहार लगाई है. एसपी ने पंडरिया एसडीओपी को थाने में लगे सीसीटीवी फुटजे खंगालने और मामले का जांच करने के आदेश दिए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बैगा बाहुल्य क्षेत्र ग्राम नरसिंगपुर में कुछ दिन पहले बकरी की चोरी हुई थी. पंडरिया थाने में बकरी मालिक ने बकरी चोरी होने की शिकायत की थी. इस चोरी के शक में पंडरिया से 4 पुलिसकर्मी ग्राम जामुनपानी पहुंचे और घर में सो रहे युवक को बकरी चोरी के आरोप में पंडरिया थाना लाया, जहां पुलिसकर्मियों ने बकरी चोरी होने के बारे में सख्ती से पूछताछ शुरू की और चोरी करने से इनकार करने पर पुलिस वाले ने जमकर युवक की धुनाई कर दी.
पुलिसकर्मियों ने युवक के दोनों हथेली, पैर के तलवे और शरीर पर डंडे और पट्टे से बेरहमी से पिटाई की है, जिससे युवक के चेहरे और शरीर पर निशान दिखाई दे रहा है. अब युवक ने 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव से शिकायत की और न्याय दिलाने की मांग की है.
आपको बता दें कि हाल ही में एसपी डॉ. पल्लव ने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के पद ग्रहण किए हैं. पदभार ग्रहण करते ही कानून व्यवस्था को सुधार करने की बात कही थी. वैसे जिले में नए एसपी आने के बाद ऐसा पहला मामला सामने आया है. अब देखना होगा एसपी डाॅ. अभिषेक पल्लव पुलिसकर्मियों पर क्या कार्रवाई करती है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक