ज्यादातर महिलाओं को मेकअप करना पसंद होता है, जिसके लिए वो अलग-अलग तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। कभी-कभी हम इस बात पर ध्यान नहीं दे पाते हैं कि जिन मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हम कर रहे हैं, उनका हाइजीन भी हमें बनाए रखना है, जिससे हमारी स्किन पर कोई इन्फेक्शन न हो। मेकअप अप्लाई करते समय हम ब्रश, ब्यूटी ब्लेंडर, पफ़, ऑईशैडो ब्रश और भी बहुत-सी चीजों का use करते हैं, तो जरुरी है कि इनका हाइजीन मेन्टेन करा जाए। आइए जानते हैं कैसे इन ब्यूटी टूल्स को क्लीन करना है।
मेकअप ब्रश
मेकअप ब्रश को साफ करना बहुत ही आसान है। एक साफ बर्तन में थोड़ा सा गुनगुना पानी लें उसमें माइल्ड सोप या शैम्पू घोल लें। अब ब्रश को उसमें डाल कर हल्का हल्का घुमाएं। अगर आपको लग रहा है कि आपका मेकअप ब्रश ज्यादा ही गन्दा है तो ये स्टेप 2 बार फॉलो करें। लास्ट में सिर्फ गुनगुना पानी ले कर उसमें ब्रश थोड़ी देर डुबोकर रखें, उसके बाद पानी से निकाल कर किसी कॉटन के कपडे या टिश्यू से हल्का हल्का पोंछ लें। कभी भी ब्रश को पानी से निकालने के बाद जोर-जोर से झटके नहीं, सिर्फ हल्के हाथों से पोंछे और सूखने के लिए रख दें। जब तक ब्रश पूरी तरह से सूख न जाए उसे इस्तेमाल ना करें।
पेंसिल और शार्पनर को क्लीन करें
आईब्रो पेंसिल्स, काजल और शार्पनर ना जाने कितनी ही बार इस्तेमाल होते हैं, लेकिन क्या कभी हम इनकी क्लीनिंग के बारे में सोचते है। हमें लगता है इनकी क्या क्लीनिंग करना, ये तो साफ ही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है , इनका हाइजीन मेंटेन करना भी बहुत जरुरी है। इनका use हम अपने चेहरे के सबसे सेंसिटिव पार्ट पर करते हैं, तो कहीं ऐसा न हो की इनकी वजह से हमारे चेहरे की रौनक खराब हो जाए।मेकअप पेंसिल्स और शार्पनर को साफ करने की बहुत ही सिंपल सी ट्रिक है। इसके लिए आपको एक कांच के बर्तन में थोड़ा अल्कोहल लेना है और अब पेंसिल्स और शार्पनर को दो से तीन बार डिप करके बाहर निकाल लेना है। अब कॉटन के कपडे से पेंसिल को पोंछ कर उसे धुप में सूखने रख दीजिए। शार्पनर को आप टूथपिक में हलकी सी कॉटन लपेट कर साफ कर सकतें हैं। आप देखेंगे की ये प्रोडक्ट्स अब चमकने लगे हैं।
आईलैश कर्लर की सफाई
आईलैश कर्लर से इंफेक्शन फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। मस्कारा लगाने के बाद अगर आप कर्लर का इस्तेमाल करती हैं तो आपको इसकी सफाई जरूर करें। इसके लिए कॉटन में थोड़ा सा एल्कोहल या कोई अच्छा डिटर्जेंट डालकर धीरे-धीरे इसे अच्छे से साफ करें और सूखने के लिए छोड़ दें।
हेयर ब्रश को करें साफ
सारे हेयर प्रोडक्ट ब्रश में लग जाते हैं और हेयर ब्रश बहुत जल्दी-जल्दी गंदे होते हैं इसलिए इनकी नियमित सफाई जरूरी है। हेयर ब्रश को 15 मिनट तक शैम्पू के पानी में भिगो दें। अब किसी पुराने टूथब्रश से इसकी सफाई करें।अच्छे से धोकर इन्हें पूरी तरह से सूखने दें।
ब्यूटी ब्लेंडर को कैसे करें साफ
ब्यूटी ब्लेंडर ब्रश के मुकाबले मेकअप को ज्यादा परफेक्ट लुक देता है। ब्यूटी ब्लेंडर की हेल्प से आप क्रीम कंसीलर हाइलाइटर,फाउंडेशन, और ब्लश अप्लाई कर सकती हैं। ब्यूटी ब्लेंडर को क्लीन करने के लिए एक कांच के बर्तन में गुनगुना पानी लें। इस गुनगुने पानी में ब्यूटी ब्लेंडर को 5 मिनट डूबें रहने दें। आप चाहें तो गुनगुने पानी की जगह गरम पानी भी लें सकते हैं। पांच मिनट बाद ब्लेंडर बाहर निकाल कर, गुनगुने पानी में माइल्ड शैम्पू डालकर अच्छी तरह साफ करें। उसके अंदर जमा क्रीम या फाउंडेशन जब पूरी तरह से निकल जाएगा, तो ब्यूटी ब्लेंडर चमकने लगेगा।