आपकी लाइफस्टाइल और खान-पान में लापरवाही का प्रभाव जिस तरह सेहत पर पड़ता हैं, उसी तरह त्वचा पर भी इसके कई नुकसान देखने को मिलते हैं. तनाव, पलूशन, नींद पूरी न हो पाना और खान-पान के बिगड़े शेड्यूल के कारण हमारी त्वचा अपनी उम्र से पहले ढ़लने लगती हैं. ऐसे में इनसे बचने के लिए कई लोग रसोई में मौजूद कुछ चीजों की मदद लेते हैं. आज हम बात कर रहे हैं. दालचीनी की जिसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व चेहरे से दाग-धब्बे और पिंपल्स कम करने में सक्षम होते हैं.

दालचीनी को मुंहासे, ग्लोइंग स्किन और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं दालचीनी से बने कुछ फेस पैक के बारे में जो बेदाग त्वचा की चाहत को पूरा करने में आपकी मदद करेंगे. Read More – Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai का डांस वीडियो आया सामने, ‘गल्लां गूड़ियां’ गाने में एक साथ झूमते आए नजर …

दालचीनी और पेट्रोलियम जैली

अगर आपके चेहरे पर रिंकल्स हो रहे हैं और आपको एंटीएजिंग क्रीम लगाने से भी कोई फायदा नहीं मिल रहा है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि दालचीनी के इस्तेमाल से आपकी यह समस्या बिलकुल दूर हो जाएगी. इसके लिए आप 1 चम्मच दालचीनी पाउडर, 4-5 बूंदे एसेंशियल ऑयल और ½ छोटा चम्मच पेट्रोलियम जैली को आपस में मिला लें. इस लेप को चेहरे पर लगाएं और रात भर चेहरे पर लगा रहने दें. सुबह उठ कर गुन-गुने पानी से इसे वॉश कर लें. ऐसा करने से आपकी रिंकल्स काफी हद तक ठीक हो जाएंगे। ऐसा आप रोज कर सकती हैं.

दालचीनी और शहद

दालचीनी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण चेहरे से मुंहासे और पिंपल्स को दूर करने में मददगार साबित होते हैं. दालचीनी का फेस पैक बनाने के लिए आधा दालचीनी पाउडर, 1 चम्मच शहद और 2 से 3 बूंदे दालचीनी के तेल को लेकर इन सबको एकसाथ मिला दें. अब इसे अपने चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगाकर रखें. इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें. अगर आपके चेहरे पर काफी मुंहासे या पिंपल्स हैं तो इसे आप अपने चेहरे पर रोज भी लगा सकते हैं.

दालचीनी और केला

चेहरे पर रेडिएंट ग्लो चाहती हैं तो आप दालचीनी और केले का मास्क भी चेहरे पर लगा सकती हैं. इसके लिए दालचीनी पाउडर में केला छीलकर उसे मैश करके फेस पैक बना लें. तैयार पेस्ट को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. फिर ताजे पानी से धो दें. Read More – Avneet Kaur ने सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया अपना Tattoo, फैंस हुए लट्टू …

दालचीनी और कद्दू

अगर आप कम उम्र में बूढ़ा दिखने से बचना चाहते हैं, तो झुर्रियां मिटाने वाला यह दालचीनी फेस पैक जरूर इस्तेमाल करें. इसके लिए आप उबले कद्दू के 4 टुकड़े लें और उसमें 1 चम्मच दूध और आधा चम्मच दालचीनी पाउडर मिला लें. इस दौरान आपको कद्दू के टुकड़े अच्छी तरह मैश करने हैं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिटन बाद ठंडे पानी से धो लें.

दालचीनी और दही

दही स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती है. कई बार हम स्किन और बालों पर दही का इस्तेमाल करते रहते हैं। दालचीनी और दही का फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच दालचीनी पाउडर में एक-एक चम्मच दही और शहद मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। पैक सूखने तक इसको चेहरे पर लगा रहने दें. उसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को वॉश करें. इस पैक से चेहरे की अनइवन स्किन टोन को इवन किया जा सकता हैं.