Rose Water ऐसा प्रोडक्ट है जोकि पुराने समय से ही सौंदर्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है। गुलाब जल सस्ता होने के साथ-साथ त्वचा के लिए भी लाभकारी होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए गुलाब जल आइस क्यूब्स बनाने की विधि लेकर आए हैं।

गुलाब जल गर्मियों में आपकी स्किन को हाइड्रेट बनाए रखती है। इससे आपकी स्किन डीप नरिश रहती है और इसके साथ ही इससे साथ गुलाब जल के उपयोग से आपकी त्वचा से डेड स्किन और जमा गंदगी को भी हटाने में मदद मिलती है। गुलाब जल आइस क्यूब्स आपकी स्किन को इंस्टेंट रिफ्रेशिंग महसूस कराती है, तो चलिए जानते हैं गुलाब जल आइस क्यूब्स कैसे बनाएं और इससे skin को क्या क्या फायदा होता है।

गुलाब जल आइस क्यूब्स बनाने की आवश्यक सामग्री

  • गुलाब जल
  • गुलाब के कुछ पत्तों
  • आइस ट्रे


गुलाब जल आइस क्यूब्स ऐसे बनाएं

1-गुलाब जल आइस क्यूब बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी लें।फिर आप इसमें गुलाब जल डालें और गुलाब का फूल लें।
2-इसके बाद आप गुलाब के कुछ पत्तों को तोड़ लें। फिर आप इन पत्तियों को गुलाब जल में डालकर मिलाएं।इसके बाद आप इस मिक्चर को आइस ट्रे में भर लें।
3-फिर आप इसको जमने के लिए फ्रिज में रख दें।अब आपकी गुलाब जल आइस क्यूब्स बनकर तैयार हो चुकी हैं।फिर आप तैयार क्यूब्स को साफ चेहरे पर लगा कर मसाज करें।

गुलाबजल आइस क्यूब लगाने के फायदे

स्किन को ग्लोइंग बनाएं

चेहरे पर गुलाब जल की आइस क्यूब लगाने से स्किन चमकदार होती है। ये चेहरे की डलनेस को कम करके स्किन को चमकदार बनाने में मदद करता है। गुलाब जल की आइस क्यूब को लगाने के लिए इन्हें हल्के हाथ से रब करें। उसके बाद हल्के हाथ से चेहरे की मसाज करे।

पिंपल्स से छुटकारा

चेहरे पर गुलाब जल आइस क्यूब लगाने से पिंपल्स की समस्या दूर होती है। गुलाब जल में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स को कम करते है और चेहरे पर पिंपल्स होने से रोकते है। चेहरे पर गुलाब जल की आइस क्यूब लगाने से स्किन को ठंडक भी मिलती है।

ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद

ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए चेहरे पर गुलाब जल की आइस क्यूब लगाई जा सकती है। गुलाब जल की आइस क्यूब स्किन को पोषण देने के साथ लंबे समय तक हाइड्रेट रखती है। जिससे ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है।

टैनिंग को करे कम

गर्मी में चेहरे पर टैनिंग होना एक आम समस्या है। ऐसे में गुलाब जल की आइस क्यूब से चेहरे की मसाज करने से टैनिंग की समस्या कम होती है और सनबर्न से भी त्वचा का बचाव होता है। गुलाब जल स्किन को ठंडक देने के साथ सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाव भी होता है।

त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मददगार

चेहरे पर गुलाब जल की आइस क्यूब से मसाज करने से त्वचा मॉइश्चराइज भी होती है। कई बार पोषण की कमी के चलते स्किन का रंग काफी डार्क हो जाता है। ऐसे में इस आइस क्यूब से मसाज करने से स्किन हाइड्रेट रहती है और मॉइश्चराइज भी रहती है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें