गर्मियों के मौसम में अक्सर स्किन से जुड़ी कोई न कोई परेशानी होती रहती है। इस मौसम में लोगों को ज्यादरतर टैनिंग, पिगमेंटेशन और एक्ने जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही ओपन पोर्स भी आज के समय में एक बड़ी प्रॉब्लम है। बाजार में इन सब समस्यों के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट अवेलेबल हैं, लेकिन घर पर ही हम नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके अपनी स्किन से जुड़ी परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है वो घरेलू उपाय।
ऐसे पाएं छुटकारा (Haldi Ice Cubes)
वैसे तो हमारे चेहरे पर छोटे-छोटे पोर्स होते हैं जिनमें से तेल और पसीना निकलता रहता है। ये पोर्स हेयर फॉलिकल से जुड़े होते हैं लेकिन जब ओपन पोर्स का साइज बढ़कर काफी बड़ा हो जाता है तो चेहरे का निखार फीका पड़ जाता है।अगर आपको भी ऐसी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है तो चलिए हम आपको इसके लिए ब्यूटी हैक्स बताते हैं जो आपकी समस्या में जबरदस्त असर दिखाएगा। आप हल्दी वाले आइस क्यूब से अपनी ओपन पोर्स की समस्या से निजात पा सकते हैं। चलिए जानते हैं आइस क्यूब बनाने का तरीका।
ऐसे बनाएं हल्दी आइस क्यूब
हल्दी एक चम्मच
पानी एक कप
एलोवेरा जेल एक चम्मच
सबसे पहले एक कटोरी में पानी लें और अब पानी में एक चम्मच हल्दी को अच्छी तरह मिलाएं। जब पानी में हल्दी अच्छे से मिल जाए तो इसमें एलोवेरा जेल मिक्स कर देंम इसके बाद आइस क्यूब ट्रे में इस मिश्रण को डालें। अब इसे फ्रीज में 8 से 10 घंटे के लिए छोड़ दें।
ऐसे करें इसका इस्तेमाल
सबसे पहले आप चेहरे को टोनर से क्लीन कर लें। इसके बाद आप अपने चेहरे पर हल्दी के आइस क्यूब को कम से कम 3 से 4 मिनट के तक रगड़ें। चेहरे पर हल्दी वाला आइस क्यूब रगड़ने के बाद 2 से 3 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही रहने दें।उसके बाद आखिरी में आप अपने चेहरे को नार्मल पानी से धो लें।
ब्लड सर्कुलेशन होगा बेहतर
बर्फ से मसाज करने से चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन अच्छी तरह से होता है जिससे निखार बढ़ता है। साथ ही यह स्किन पोर्स को भी छोटा करता है। इसके अलावा हल्दी स्किन के लिए बहुत लाभकारी होती है। यह पिंपल्स रोकने में भी मददगार है। बहुत सारे स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है।
मुहांसे करे दूर
हल्दी त्वचा के लिए बहुत ही गुणकारी मानी जाती है। यह आपके चेहरे पर होने वाले मुंहासों को भी बढ़ने से रोकती है। आप हल्दी में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे आपकी त्वचा बेदाग रहेगी और चेहरा चमकदार भी होगा।
त्वचा से निकाले ऑयल
हल्दी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टिरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण त्वचा में मौजूद अतिरिक्त तेल निकालने में मदद करते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘कल तक क्वांटिटी था आज क्वालिटी है,…4 लाख शिक्षकों की हुई बहाली’, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का लालू यादव पर बड़ा हमला
- Bihar News: सोनपुर मेला में सैंड आर्ट बना लोगों का आकर्षण केंद्र
- पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा – अपराध का गढ़ बन गया है रायपुर, अपराधियों को मिल रहा संरक्षण, राजेश मूणत बोले – आरोपियों को मिलेगी सजा
- झारखंड विधानसभा चुनाव: दोपहर 1 बजे तक 47.92% मतदान, सबसे अधिक पाकुड़ जिले में 53.83 फीसदी वोटिंग तो सबसे कम धनबाद में 33.96% पड़े वोट
- रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान जल्द, झारखंड और बिहार के लिए भी मिलेगी हवाई सुविधा, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने दी हरी झंडी