हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरबीआई, इनकम टैक्स और कई निजी बैंकों की फर्जी सील(मोहर) बनाकर व्यापारियों से ठगी करने वाले आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मोहम्मद एजाज के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है. क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मोहम्मद एजाज को मुंबई से गिरफ्तार किया है. जिसकी शिकायत शहर के कई बड़े व्यापारियों ने की थी.
इसे भी पढ़ें ः प्रभारी मंत्री की लिस्ट पर कांग्रेस का बयान, पूर्व मंत्री ने कहा- अजय विश्नोई की जरुरत अब BJP को नहीं है
जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पहले व्यापारियों से दोस्ती की. उसके बाद आरबीआई के फर्जी पत्र दिखाकर एक व्यापारी से 151 करोड़ रुपए कई बैंकों में फंसे होने की बात कही. जिसके बाद आरोपी ने व्यापारियों से ब्याज के साथ लौटाने के नाम पर कई करोड़ रुपए ले लिया.
इसे भी पढ़ें ः हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग मामले में SI जय नलवाया भी बर्खास्त, जांच के बाद DIG ने की कार्रवाई
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह आरबीआई और इनकम टैक्स का पत्र खुद तैयार करता है और मोहर बनाने का काम देवेंद्र मालू करता था. आरोपी ने अब तक कई निजी बैंकों की फर्जी सील बनाई थी. क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्रवाई कर सभी सीलें बरामद की है. आरोपी एजाज की कार से एक पिस्टल भी बरामद हुई है, जिसके बारे में अभी पूछताछ जारी है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक