साइबर अपराधियों ने एलन मस्क के नाम का इस्तेमाल करते हुए एक पूर्व सेना के कैप्टन से लगभग 72 लाख 16 हजार रुपये की ठगी की. आरोपियों ने पीड़ित को एलन मस्क की कंपनियों, जैसे स्पेसएक्स और टेस्ला, में निवेश करने का लालच देकर बड़े लाभ का वादा किया. पीड़ित एक साल तक इन ठगों के साथ सोशल मीडिया पर संपर्क में रहे. फरीदाबाद के एनआईटी साइबर थाने की पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

‘बैंक ऑफ जुमला’ का पोस्टर लेकर आतिशी का रेखा गुप्ता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, दिल्ली में महिलाओं को कब मिलेंगे 2500 रुपये?

पुलिस के अनुसार, पीड़ित एक रिटायर्ड कैप्टन हैं जो मांगर के एक फार्म हाउस में अपने परिवार के साथ निवास करते हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि जनवरी 2024 में उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दो अकाउंट से फॉलो किया गया. एक अकाउंट मेई मस्क का था, जबकि दूसरे ने खुद को एना शेरमन बताया, जो मेई मस्क का मैनेजर होने का दावा कर रहा था. इन दोनों के साथ ऑनलाइन बातचीत शुरू हुई, जिसमें पीड़ित ने एलन मस्क के कार्यों की प्रशंसा की. हालांकि, बाद में उन्हें धोखे का सामना करना पड़ा.

Shaheen Bagh Fire: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

निवेश के लिए किया गया प्रोत्साहित

पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने आरोपियों के वॉट्सऐप नंबर पर संपर्क किया, तो उन्हें निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया. आरोपियों ने यह भी दावा किया कि उनके द्वारा किए गए निवेश को स्पेसएक्स और टेस्ला के शेयरों में लगाया जाएगा. इस जानकारी के कारण पीड़ित उनके झांसे में आ गए और 25 जनवरी 2025 को उन्होंने 2 लाख 91 हजार रुपये का निवेश किया, जिसे थोड़े समय बाद बढ़ा हुआ दिखाया जाने लगा.

रोलैक्स घड़ी गिफ्ट करने का दिया गया झांसा

पीड़ित के अनुसार, जब उन्होंने एलन मस्क द्वारा दिए गए वॉट्सऐप नंबर पर संपर्क किया, तो उन्हें एक रोलैक्स घड़ी का नकली फोटो भेजा गया. इसके साथ ही यह भी कहा गया कि यह घड़ी उनकी पत्नी के लिए उपहार के रूप में दी जाएगी, जिससे पीड़ित का आरोपियों पर विश्वास और गहरा हो गया. इसके परिणामस्वरूप, उन्होंने अपने जानकारों से कर्ज लेकर आरोपियों द्वारा बताए गए बैंक खाते में निवेश के नाम पर पैसे जमा करना शुरू कर दिया.

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने MCD के लिए 14 विधायकों को किया नामित, देखें लिस्ट

भारत आने पर पैसे देने का भरोसा दिया

पीड़ित के अनुसार, उन्होंने अपनी सारी कमाई आरोपियों द्वारा दिए गए बैंक खाते में जमा कर दी. जब पैसे की मांग की गई, तो आरोपियों ने बताया कि कंपनी के बैंक खाते फ्रीज हो गए हैं. इस स्थिति में, एलन मस्क स्वयं भारत आने वाले हैं और उनके आगमन पर वे निवेश और मुनाफे की पूरी राशि वापस करेंगे.