दिल्ली. आज के समय में लोग ठगी करने के नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं. ठगों को पैसे कमाने का ये सबसे आसान तरीका लगता है. ऐसा ही एक मामला यूके से सामने आया है. यूके में  रहने वाले 40 साल के एक शख्स ने एक अनोखी स्टोरी बनाकर सरकार से 19 करोड़ रुपए ठग लिया है. जब शख्स की पोल खुली तो सभी हैरान रह गए. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि ठगी का ऐसा नायाब तरीका भी कोई अपनाया सकता है.

बता दें कि विदेशों में बेरोजगार या बच्चों की परवरिश करने के लिए सरकार खर्चा देती है. 40 साल के इस शख्स ने इसी बात का फायदा उठाया और नकली 188 बच्चों की परवरिश के नाम पर सरकार से 19 करोड़ रुपए ठग लिया. ठगी करने वाले शख्स की पहचान 40 साल के Ali Bana Mohammad के तौर पर हुई है. इस मामले के सामने आने के बाद उसे ठगों का बाप कहा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – BREAKING: दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का हार्ट अटैक से निधन, 52 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा …

Ali Bana Mohammad ने अपने नकली 188 बच्चों की परवरिश के नाम पर सरकार से 19 करोड़ रुपए ठग लिए. इसके लिए उसने अपने कुछ दोस्तों और रिलेटिव्स की मदद ली. असल में अली का एक भी बच्चा नहीं है. उसने अपने सारे काल्पनिक बच्चों की जानकारी अपनी डायरी में लिखी हुई थी.

father of all fraudster

इसी के आधार पर वो गुजारा भत्ता लेने के लिए क्लेम करता था. उसे तब तक चाइल्ड बेनिफिट और टैक्स क्रेडिट पेमेंट मिलता रहा जबतक HM रेवेन्यू और कस्टम के इन्वेस्टिगेटर्स को गड़बड़ी का अहसास नहीं हुआ. अधिकारियों ने पाया कि दो नंबर्स से कई बार क्लेम के लिए कॉल आ चुका है. नंबर वही रहता है लेकिन बच्चे की पहचान बदल जाती है. इसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ वर्क एंड पेंशन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके लिए ऑपरेशन चलाया जिससे इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो गया.

इसे भी पढ़ें – Video : Shane Warne ने 1993 में फैंका था ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’, आज तक कोई नहीं कर पाया ऐसा … 

इस स्कैम में जुड़े 6 लोगों को कुल 13 साल जेल की सजा सुनाई गई है. वहीं इन सबके मास्टरमाइंड Ali Bana Mohammad को साढ़े तीन साल के लिए जेल में डाल दिया गया है. वो पहले भी ड्रग्स के केस में 16 साल जेल में रह चुका है.

कोर्ट में पता चला कि Ali Bana Mohammad ने करीब 70 अलग-अलग नामों से अपने कुल 188 बच्चों के लिए चाइल्ड बेनिफिट लिया था. कुछ केसेस में उसने दूसरे लोगों की आईडी चुराई थी, जबकि कई रिलेटिव्स की आईडी का इस्तेमाल किया था. उसके पास एक डायरी थी, जिसमें वो अपने सारे 188 नकली बच्चों का नाम लिखता था. ताकि अगर कभी भी कोई किसी बच्चे की जानकारी मांगता, वो तुरंत ऐसा कर देता था. इस वजह से किसी को इतने साल तक अली पर शक नहीं हुआ.