जो लोग चश्मा लगाते हैं कि वह अक्सर चश्मे को साफ करते हुए नज़र आते हैं।चश्मा डेली की आदत बन जाता है, हर व्यक्ति के चश्मे का नंबर और लेंस अलग होता है, इसके साथ ही कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें बिना चश्मे के दिखाई नहीं देता है, तो वे हर घंटे चश्मा लगाए रखते हैं, ऐसा करने से आंखों पर निशान पड़ जाते हैं और नाक में गड्ढे होने लगते हैं और चश्मा उतारने के बाद आंखों पर मार्क्स बन जाते हैं, जिसके कारण आंखें अंदर घुसी हुई दिखती है और फेस फीचर बिगड़ने लगता है। चश्मे की वजह से यदि आपकी नाक पर भी नुकसान हो रहा है तो आप इससे बचने के लिए इन उपायों को अपना सकते हैं।


आलू 

आलू का उपयोग करके भी आंखों के नीचे और नाक के पास बड़े निशान को दूर कर सकते हैं। आलू में स्ट्रार्च होता है, जो स्किन को लाइट करने में मदद करता है। साथ ही स्किन को हाइड्रेट रखने के गुण भी आलू में होते हैं। आलू की स्लाइस या आलू का रस नाक पर लगाइए और आप देखेंगे कि चश्मे से बने निशान भी घटने लगे हैं।आलू का इस्तेमाल आप पिगमेंटेशन हटाने के लिए भी कर सकते हैं।


बादाम तेल

चश्मे से हुए निशान को हटाने के लिए आप बादाम का तेल भी प्रयोग में ला सकते हैं। नियमित रूप से सोने से पहले बादाम के तेल से नाक के आसपास मसाज करें, ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और आपके नाक के पास के निशान धुंधलें होने लगेंगे।


एलोवेरा जेल

चश्मे के निशान चेहरे पर बहुत ही बुरे लगते हैं।ऐसे में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जेल की मदद से नाक और आंखों के नीचे मसाज करें, ये त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और स्किन को हाइड्रेट भी रखता है। ऐसा रोज़ाना करने से निशान जल्दी हटने लगेंगे।

खीरा

नाक पर पड़ने वाले निशानों से छुटकारा पाने के लिए आप खीरे का उपयोग कर सकते हैं। खीरे का रस भी आंखों के इन निशानों को दूर कर सकते हैं। आप चाहें तो खीरे का रस निकालकर नाक पर लगा सकते हैं, खीरे का रस लगाने के लिए आप कॉटन का इस्तेमाल कर सकते हैं।